उत्तर प्रदेश
मुख्य विकास अधिकारी ने लोकसभा उपनिवार्चन हेतु पीठासीन, मतदान अधिकारी के साथ बैठक की !
मैनपुरी 27 नवम्बर, 2022- मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने लोकसभा उप निवार्चन की मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु पीठासीन, मतदान अधिकारी के रूप में तैनात कामिर्कों से कहा है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को प्रारूप-12 क भरकर उपलब्ध करा दें। सभी कामिर्कों को प्रारूप-12 क उपलब्ध कराया जा चुका है, जिन कामिर्कों के पास प्रारूप-12 क उपलब्ध नहीं है वह प्रशिक्षण के दौरान सुदिति ग्लोबल एकेडमी में ही संबंधित कर्मी से प्रारूप-12 क प्राप्त कर ले और उसे भरकर अपने से सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध कराकर 12 ख प्राप्त कर लें और मतदान दिवस के दिन अपने ड्यूटी स्थल के मतदान केंद्र पर ही ईडीएस के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करें।