जिला निवार्चन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर की ड्यूटी सुनिश्चित की !
मैनपुरी 27 नवम्बर, 2022- जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि लोकसभा निवार्चन क्षेत्र के लोकसभा उप निवार्चन-22 के अन्तगर्त मतदान कामिर्कों, ड्यूटी पर लगाये गये होमगार्ड, पीआरडी., मतदान हेतु लगायी गयी गाड़ियों के वाहन चालक, क्लीनर, हैल्पर व अन्य अनुमन्य श्रेणी के कामिर्कों को मतदान कराने हेतु सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारी 107-मैनपुरी, 108-भोगांव, 109-किशनी (अ.जा.), 110-करहल के नियंत्रण एवं पयर्वेक्षण में तथा भारत निवार्चन आयोग के दिशा-निदेर्शों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निवार्चन कतर्व्य प्रमाण पत्र, डाक मतपत्र की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु लोकसभा निवार्चन क्षेत्र में सम्मिलित विधानसभा क्षेत्र 107- मैनपुरी हेतु निवार्चन कतर्व्य प्रमाण पत्र जारी करने हेतु नवोदिता शर्मा को सहायक रिटर्निंग आफीसर जिनका मो.न. 9454417711, राजकुमार तहसीलदार सदर जिनका मो.न. 94544117405, राकेश सक्सैना, राजस्व निरीक्षक जिनका मो.न. 9675121265, श्याम गुप्ता लेखपाल जिनका मो.न.8077810379, राहुल निमेश लेखपाल जिनका मो.न. 7078030755, दीपक यादव लेखपाल जिनका मो.न. 7409201964 एवं मनीष कुमार लेखपाल जिनका मो.न. 8279885632, विधानसभा निवार्चन क्षेत्र 108-भोगांव हेतु अंजलि सिंह को सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी जिनका मो.न. 9454417712, आनन्द कुमार तहसीलदार भोगांव जिनका मो.न. 9454417406, शैलेन्द्र श्रीवास्तव राजस्व कानूनगो भोगांव जिनका मो.न. 9412157324, दीपक भदौरिया लेखपाल जिनका मो.न. 8445008980, अमित लेखपाल, सुरेश चन्द्र कठेरिया, रविन्द्र कुमार अमीन को तैनात किया गया है।
श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा निवार्चन क्षेत्र 109-किशनी (अ.जा) हेतु राम नारायण को सहायक रिटर्निंग आफीसर जिनका मो.न.9454417720, विशाल सिंह यादव तहसीलदार किशनी जिनका मो.न. 9454417402, अवनीश लेखपाल जिनका मो.न. 8218984798, लेखपाल वैभव सत्यार्थी जिनका मो.न. 7000217720, सुरजीत जिनका मो.न. 9719528451, राजेश संग्रह अमीन जिनका मो.न. 9456918950 तथा विधानसभा निवार्चन क्षेत्र 110-करहल हेतु गोपाल शर्मा को सहायक रिटनिर्ंग अधिकारी जिनका मो.न. 9454417713, अभयराज पाण्डेय तहसीलदार करहल जिनका मो.न. 9454417717, राजाराम भारती राजिस्ट्रार कानूनगो करहल जिनका मो.न. 9149326489, लेखपाल रविकांत जिनका मो.न. 9758316326, अनिल कुमार यादव जिनका मो.न.7830075999, इमरान खान जिनका मो.न.6396045980 एवं अवनीश कुमार यादव को मतदान कामिर्कों के रूप तैनात किया गया है। उन्होने बताया कि विधानसभा वार गठित टीमें सुदिति ग्लोबल एकेडमी में निधार्रित समय सारणी के अनुसार भारत निवार्चन आयोग द्वारा निधार्रित विहित रूप से निष्पक्ष, पारदशीर्, त्रुटिरहित व शांतिपूर्ण प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करायें।