उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़
वैदिक नगर में सेवा सप्ताह पर स्पीकर ने किया पौधरोपण
ऋषिकेश। प्रतीत नगर क्षेत्र के वैदिक नगर में मंगलवार को भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पौधरोपण किया। उन्होंने प्रतीत नगर क्षेत्र में 100 स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा भी की। अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के सात फलदार पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में विश्व पटल पर भारत की मजबूत और उज्ज्वल छवि बनी है। उन्होंने इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा देश में प्रारंभ की गई विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं की चर्चा की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, राजेश जुगलान, आशीष जोशी, रवि रावत, भूपेंद्र रावत, कार्यक्रम के संयोजक सतपाल सैनी आदि मौजूद रहे।