main slideउत्तर प्रदेश
बीएसएफ कम्पनी कमांडर का शॉल ओढ़ाकर किया गया स्वागत !
घिरोर – प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा घिरोर में आये बी एस एफ कमण्डर का घिरोर थाना प्रभारी नरेंद्र पाल सिंह ने आज घिरोर में लोकसभा उपचुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की दो कम्पनी घिरोर पहुँची। तो थाना प्रभारी घिरोर नरेन्द्र पाल सिंह ने बीएसएफ कम्पनी कमांडर का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और निष्पक्ष चुनाव हो और जनता को अपना मताधिकार भयमुक्त होकर हो जाये इसके लिए चुनाव आयोग ने पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की है।आज घिरोर में दो कम्पनी आईं हैं जल्द ही और भी पहुंचने की उम्मीद है।जनता भयमुक्त होकर मतदान करें।इसके लिए चुनाव आयोग कृत संकल्प है।