main slideप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराष्ट्रीय

गुजरात चुनाव हेतु भाजपा ने संकल्प पत्र जारी किया ’20 लाख रोजगार के अवसर’, ‘मेधावी छात्राओं को मुफ्त ई-स्कूटर’

गांधीनगर।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा गुजरात विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ को जारी करते हुए कहा कि गुजरात चुनाव हेतु भाजपा आज अपना संकल्प पत्र जारी कर रही है जिसका मूल मंत्र है । भव्य गुजरात, वैभवशाली गुजरात और अग्रसर गुजरात। यह गुजरात के आर्थिक और सामाजिक विकास का ब्लूप्रिंट है। हमने महिला सशक्तिकरण और आदिवासियों के जीवन-उत्थान के लिए भी अलग से संकल्प लिया है। हमारा संकल्प पत्र महज एक दस्तावेज नहीं है बल्कि गुजरात के लिए ये संकल्प हमारे लक्ष्य हैं। जनता जानती है कि भाजपा जो कहती है, करके दिखाती है और जो कहेगी, उसे भी पूरा करके दिखायेगी। हम जो नहीं भी कहते हैं पर यदि वह राज्य के विकास के लिए जरूरी है, तो उसे भी पूरा करते हैं।

राजकोट में एयरपोर्ट, एम्स, जामनगर में ग्लोबल ट्रेडिशनल मेडिसिन सेंटर और जंबुसर में बल्क ड्रग पार्क का निर्माण इसके उदाहरण हैं।गुजरात की जनता ने प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का निर्णय पहले ही ले लिया है क्योंकि उन्हें मालूम है कि जहाँ भाजपा होती है, वहीं विकास होता है। गुजरात में बाकी राजनीतिक दल भी बड़े-बड़े घोषणाएं करेंगे क्योंकि उन्हें सत्ता में तो आना है नहीं, इसलिए जनता को गुमराह करने के लिए वे कुछ भी वादे करेंगे। हमें गुजरात के विकास की चिंता है जबकि उन्हें अपनी चिंता है। ऐसे लोगों को सत्ता से दूर ही रखना है। गुजरात में हमारी सरकार बनने पर 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर कोष की स्थापना की जायेगी और सिंचाई नेटवर्क के विस्तार पर 25,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

आयुष्मान भारत के तहत वार्षिक सीमा को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख प्रति परिवार किया जायेगा। गुजरात की भाजपा सरकार अगले 5 वर्षों में युवाओं को 20 लाख रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। भाजपा सरकार 10,000 करोड़ रुपये की राशि से महाराजा भगवत सिंह स्वास्थ्य कोष बनाएगी जिसके तहत गुजरात में 3 सिविल मेडिसिटी और दो एम्स स्तरीय मेडिकल संस्थान स्थापित किये जायेंगे। हमारी सरकार अगले 5 वर्षों में ₹10,000 करोड़ के बजट से 20,000 सरकारी स्कूलों को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाएगी। आईआईटी की तर्ज पर 4 गुजरात इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी विकसित की जायेगी। शीर्ष रैंकिंग संस्थान में प्रवेश मिलने पर ओबीसी, एसटी, एससी और ईडब्ल्यूएस छात्रों को ₹50,000 का एकमुश्त प्रोत्साहन अनुदान प्रदान किया जाएगा। भाजपा सरकार एक परिवार कार्ड योजना शुरू करेगी जिससे हर परिवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।

हमारी सरकार प्रति वर्ष में चार बार एक लीटर खाद्य तेल और प्रतिमाह एक किलो चना सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराएगी। गुजरात में हमारी सरकार बनने पर गुजरात यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशों का पूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। संभावित खतरों, आतंकवादी संगठनों और भारत विरोधी ताकतों के स्लीपर सेल की पहचान करने और उन्हें खत्म करने के लिए एक एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाया जायेगा। दंगों, हिंसक विरोध प्रदर्शनों, अशांति आदि के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक/निजी संपत्तियों के नुकसान की वसूली के लिए गुजरात रिकवरी ऑफ डैमेज ऑफ पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी एक्ट लागू किया होगा। गुजरात को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था और एफडीआई का हब बनायेंगे।

यूक्रेन (Ukraineपर एक और ‘बिजली’ गिराने को तैयार पुतिन

साउथ ईस्टर्न पेरिफेरल और नॉर्थ वेस्टर्न पेरिफेरल हाईवे बनाकर पूरे राज्य को 4-6 लेन की सड़कों/राजमार्गों से जोड़ते हुए 3,000 किलोमीटर का पहला परिक्रमा पथ विकसित किया जायेगा। सौराष्ट्र एक्सप्रेस हाईवे ग्रिड भी विकसित किया जायेगा।  हम गुजरात को पश्चिमी भारत के सबसे बड़े आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए एक देवभूमि द्वारका कॉरिडोर का निर्माण करेंगे। सोमनाथ, अंबाजी और पावागढ़ के सफल परिवर्तन मॉडल का अनुसरण करते हुए मंदिरों के जीर्णोद्धार, विस्तार और प्रचार के लिए ₹1,000 करोड़ का निवेश किया जायेगा। गुजरात में बनने वाली भाजपा सरकार केजी से पीजी तक की सभी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कॉलेज जाने वाली मेधावी छात्राओं को मुफ्त ई-स्कूटर प्रदान करने के लिए शारदा मेहता योजना शुरू की जायेगी।

राज्य में वरिष्ठ महिला नागरिकों को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान किया जायेगा। अगले 5 वर्षों में गुजरात में 1 लाख से अधिक महिलाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की जायेगी। वाहली डीकरी) योजना के तहत 1.50 रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी। अग्निवीर बहनों को 50 हजार रुपये का वन टाइम ग्रांट दिया जायेगा। गुजरात की भाजपा सरकार वनबंधु कल्याण योजना 2.0 के तहत अनुसूचित जनजाति के सर्वांगीण एवं सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए ₹1 लाख करोड़ खर्च करेगी। हम अनुसूचित जनजातीय क्षेत्रों में 8 मेडिकल कॉलेज और 10 नर्सिंग/पैरामेडिकल कॉलेज स्थापित किया जायेगा। जेपी नड्डा ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए हम जनजातीय क्षेत्र में 8 जीआईडीसी स्थापित करेंगे। अनुसूचित जनजाति के मेधावी छात्रों के लिए गुजरात में 25 बिरसा मुंडा ज्ञान शक्ति आवासीय विद्यालय स्थापित किये जायेंगे। ट्राइबल इलाके में राशन की मोबाइल डिलीवरी शुरू की जायेगी।

00

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button