प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय
कोरोना के बाद खसरे का प्रकोप
खसरे (measles) के कारण मुंबई में 11 साल के लड़के की मौत हो गई । जिसके बाद मुंबई में खसरे के प्रकोप के कारण (measles) मरने वालों की संख्या 11 तक पहुंच गई।
मुंबई के 24 सिविक वार्डों में से 10 में 21 स्थानों से खसरा फैलने की सूचना मिली है। केंद्र सरकार ने स्थिति पर चिंता जाहिर की है।
केंद्र ने इसी क्रम में बच्चों के बीच खसरे के मामलों की संख्या में वृद्धि का आकलन और प्रबंधन करने के लिए कदम उठाय़ा है।