रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ से T20 वर्ल्ड कप में हुई गलती !
कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को कोई T20 WORLD CUP में कोई मौका नहीं दिया. लेकिन सिराज बिल्कुल तैयार थे. टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद इंटरनेशनल क्रिकेटम में खुद को लगातार साबित करते आ रहे हैं. सिराज अब भारतीय टेस्ट टीम का तो अहम हिस्सा हैं लेकिन सीमित ओवरों के फॉर्मेट में उन पर अभी टेस्ट जैसा भरोसा नहीं जताया जा रहा. हाल ही में जब टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया, तो इस टीम में सिराज को जगह नहीं मिली. लेकिन वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद जैसे ही न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दो मैचों में 6 विकेट लेकर अपनी अहमियत साबित कर दी.
नए स्टाइल में खेला जाएगा 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 20 टीमें लेंगी हिस्सा नहीं होगा सुपर 12 राउंड
28 वर्षीय सिराज ने मंगलवार को नेपियर में खेले गए मैच में 4 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 4 ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 17 रन ही खर्च किए. इन 4 विकेटों में से तीन विकेट न्यूजीलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों के थे. उन्होंने मार्क चैपमैन (12), ग्लेन फिलिप्स (54), जिम्मी नीशम (0) और मिशेल सेंटनर (1) को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई.
सिराज की बॉलिंग की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने आज अपने हर स्पेल में विकेट अपने नाम किए. सबसे पहले उन्होंने पावरप्ले (छठा ओवर) में चैपमैन को आउट किया. इसके बाद एक वक्त कीवी टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी. लेकिन सिराज ने फिफ्टी जड़चुके ग्लेन फिलिप को आउट कर कीवी टीम को झटका दिया. यह कीवी पारी का 16वां ओवर था.
इसके बाद उन्होंने खतरनाक जिम्मी नीशम (0) खाता भी नहीं खोलने दिया. इसकी ओवर में उन्होंने मिशेल सेंटनर को भी अपना शिकार बनाया. इससे पहले सिराज ने दूसरे टी20 मैच में भी 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे. सिराज की इन दो परफॉर्मेंस ने बता दिया है कि अगर वह न्यूजीलैंड के पड़ोसी देश ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलते तो भारतीय टीम के लिए अहम कड़ी साबित हो सकते थे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने चयन समिति से सिराज के मुद्दे पर बात ही नहीं की.
भारत को जसप्रीत बुमराह के रूप में पहले ही झटका लगा था, जहां टीम इंडिया ने मोहम्मद शमी को उनकी जगह दी. लेकिन सिराज सिर्फ बैक अप के रूप में वर्ल्ड कप टीम के लिए नामित किए गए. अब हार्दिक पांड्या की कप्तानी में जैसे ही उन्हें न्यूजीलैंड में मौका मिला तो उन्होंने बता दिया कि वह भारतीय टीम के लिए इस छोटे फॉर्मेट में क्या कुछ कर सकते हैं.