उपचुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने क्षेत्राधिकारियों को दिए दिशानिर्देश
मैनपुरी 21 नवम्बर, 2022- जिला निवार्चन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी लोकसभा उप निवार्चन-2022 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं निभीर्क वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु नेतृत्व देकर कार्य करें। अपने-अपने क्षेत्र के प्रत्येक बूथ का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें, क्षेत्र के शरारती तत्वों, गत निवार्चनों में विघ्न डालने वालों को भारी मुचलके में पाबंदी की कायर्वाही की जाये। आदर्श आचार संहिता का क्षेत्र में कड़ाई से निष्पक्ष रहकर पालन कराएं। गत निवार्चन में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले बूथों, सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों का प्रत्येक दशा में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करें। यहां मतदान वाले दिन विशेष सतकर्ता बरती जाए, सभी मतदान केंद्रों पर मूल-भूत सुविधाएं सुनिश्चित हो। सभी मतदान केंद्र विद्युतीकरण, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, रैम्प से संतृप्त हो। फ्लाइंग स्क्वाड टीम, वीडियो सविर्लांस टीम निरंतर क्रियाशील रहकर चेकिंग करें। चेकिंग करते समय सावधानी बरती जाए और प्रत्येक कायर्वाही की वीडियो रिकॉडिर्ंग अवश्य कराई जाए और उसे सुरक्षित रखा जाए।
उपजिलाधिकारी लोकसभा उपचुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व निभीर्क करने हेतु नेतृत्व दे:- जिलाधिकारी
श्री सिंह ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, अब पूरा ध्यान क्षेत्र में आदशर् आचार संहिता का अक्षरशः पालन कराने, शांति व्यवस्था बनाये रखने पर केंद्रित किया जाए। भारत निवार्चन आयोग द्वारा जिन शर्तो के साथ प्रचार की अनुमति दी गई है उसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिन क्षेत्र में निरंतर क्रियाशील रहकर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखें। चिन्हित क्रिटिकल, वनर्रेबिल बूथों का क्षेत्राधिकारी के साथ प्रत्येक दशा में भ्रमण कर व्यवस्था देखें, चिन्हित क्रिटिकल, वनर्रेबिल बूथों की शत-प्रतिशत वेबकास्टिंग होनी है। वहां मतदान से पूर्व सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने प्रभारी अधिकारी कंट्रोल रूम को निर्देशित करते हुए कहा कि संचालित फ्लाइंग स्क्वाड टीम, वीडियो सविर्लांस टीम के दिन में 02 बार दूरभाष पर लोकेशन ली जाए। एफ.एस.टी., वीएसटी टीमें गतिशील रहकर कार्य करें यदि किसी टीम द्वारा अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरती गई तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कायर्वाही की जाएगी।
उपजिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराए:– जिलाधिकारी
जिला निवार्चन अधिकारी ने अधिशाषी अभियंता विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने- अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का स्थलीय भ्रमण कर सभी व्यवस्थाएं देखें, मतदान के दिन किसी भी बूथ पर कोई कमी मिली तो संबंधित विभाग के अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुए उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कायर्वाही होगी। उन्होंने प्रभारी अधिकारी रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के रूट चार्ट का भली-भांति अध्ययन कर लें। रूट चार्ट के मुताबिक ही वाहनों को चिन्हित किया जाए ताकि पोलिंग पार्टी रवाना होते समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।