राज्य

नर्मदा प्रोजेक्ट के विरोधियों और कांग्रेस(Congress) पर मोदी ने साधा निशाना

अमरेली. गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अमरेली, वेरावल और धोराजी पहुंचे. उन्होंने यहां जनसभाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि अमरेली में ऐसा लगता है जैसे घर आ गया हूं. जीवराज मेहता मुख्यमंत्री थे, जो अमरेली के थे. जब मोदी भी मुख्यमंत्री बने, तो वह भी अमरेली के थे.

उन्होंने कहा कि अमरेली जिला समुद्री व्यापार का एक हलचल भरा केंद्र बनने जा रहा है, जो इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा, विश्वास कीजिए. गुजरात में जो कृषि विकास दर माइनस में थी, वह हमारी मेहनत का परिणाम है, आज गुजरात की कृषि विकास दर दहाई अंक में पहुंच गई है.

वेरावल में लगे मोदी-मोदी के नारे
पीएम नरेंद्र मोदी के वेरावल पहुंचते ही जनता यहां ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाने लगी. उन्होंने कहा कि कल के अखबार में कांग्रेस (Congress) के एक नेता की तस्वीर उन लोगों के साथ छपी जिन्होंन नर्मदा परियोजना का विरोध किया था. उन्होंने इस प्रोजेक्ट को रोकने और सालों तक लटकाने की पूरी कोशिश की. उन्होंने यह प्रयास भी किया कि वर्ल्ड बैंक इस प्रोजेक्ट के लिए गुजरात को पैसा न दे.

गुजरात को नष्ट करना चाहती कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि यह लोग इस मामले को कोर्ट तक ले गए. जिस महिला ने नर्मदा परियोजना के खिलाफ पूरा आंदोलन चलाया वह कांग्रेस के नेता के साथ दिखाई दी. इससे यह स्पष्ट है कि आप गुजरात को नष्ट करना चाहते हैं.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button