अपराध

आबकारी घोटाले(Money laundering) के मामले में धन शोधन

नई दिल्ली. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी घोटाले से जुड़े धनशोधन के एक मामल में आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली की ईडी रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है. दरअसल ईडी ने विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की 9 दिन की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी. बता दें, विजय नगर और अभिषेक बोइनपल्ली की 5 दिन की ED रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेश(Money laundering)किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों की रिमांड 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है.

वहीं इससे पहले विजय नायर और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को सोमवार को ईडी की 5 दिन की हिरासत में भेज दिया गया था. लेकिन इससे जुड़े सीबीआई की जांच वाले भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें जमानत दे दी थी. विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आवेदन को स्वीकार कर लिया था, जिसमें एजेंसी ने कहा था कि बड़ी साजिश और धन के लेन-देन का पता लगाने के लिए संबंधित आरोपियों से पूछताछ की जरूरत है. धनशोधन रोधी एजेंसी ने यह भी कहा कि आरोपियों का गवाहों और दस्तावेजों से सामना कराए जाने की आवश्यकता है.
गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जहां नायर को सितंबर में गिरफ्तार किया था, वहीं बोइनपल्ली को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश किए जाने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि नायर हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली के विभिन्न होटलों में ‘हवाला ऑपरेटर के माध्यम से अवैध धन’ की व्यवस्था करने के लिए अन्य सह-आरोपियों और शराब निर्माताओं तथा वितरकों के साथ बैठकें करने में शामिल था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button