पुलिस ने किया मेखल रिसार्ट (Mekhal Resort)हत्या केश का खुलासा

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में मेखला रिसॉर्ट (Mekhal Resort) में 10 दिन पहले हुई युवती की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से दबोच लिया है. आरोपी बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था. इसके चलते वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था. अब मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतका के एटीएम का उपयोग कर बार-बार रुपये निकाल रहा था. उसी के कारण पुलिस उसकी लोकेशन को ट्रेस कर पाई. आरोपी का नाम और पता भी फर्जी पाया गया है. हत्या के वास्तविक कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग में बेवफाई को हत्या का कारण मान रही है. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
जबलपुर आईजी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा किया. आईजी ने बताया कि आरोपी का असली नाम हेमंत भदौडे है. जबकि पुलिस उसे अभिजीत पाटीदार के नाम से खोज रही थी. वह आदतन अपराधी है. वह इस हत्याकांड से पहले भी कई गंभीर अपराधों को अंजाम दे चुका है. वह 10 दिन पहले जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट में एक युवती की हत्या कर फरार हो गया था. आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था.
आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला है
उसमें उसने अपना नाम अभिजीत पाटीदार बताया था. आरोपी के खिलाफ जबलपुर में भी कई मामले सामने आए. इन मामलों का खुलासा हुआ तो पुलिस ने फिंगरप्रिंट की मदद से आरोपी की असली पहचान का पता लगा लिया. आरोपी का नाम हेमंत भदौडे है. वह महाराष्ट्र के नासिक का रहने वाला है. आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से युवती की हत्या की थी. फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहा.
आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं
हेमंत युवती की हत्या करने के बाद रायपुर, नागपुर, चंडीगढ़ और फिर राजस्थान के अजमेर तक पहुंच गया. वह हर 12 घंटे में अपनी लोकेशन बदल रहा था. इसीलिए पुलिस को आरोपी तक पहुंचने में वक्त लग गया. पुलिस उससे हत्या की वजह जानने की कोशिश कर रही है. आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत 37 आपराधिक मामले दर्ज हैं. लेकिन अभी तक हत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि ये पूरा केस पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहा. हत्या की पीछे की मूल वजह फिलहाल बेवफाई दिख रही है. अभी आरोपी से पूछताछ के बाद और नए खुलासे होने की उम्मीद है.
एटीएम से बार-बार रुपये निकालने के कारण पकड़ा गया
पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख 52 हजार रुपये नगद, मृतक युवती का एटीएम कार्ड, सोने की चेन और कान की बाली जब्त की है. आरोपी युवती के एटीएम कार्ड से लगातार पैसे निकाल रहा था. यही आरोपी की गिरफ्तारी का कारण भी बना है. पुलिस को आरोपी की आखिरी लोकेशन राजस्थान के अजमेर की मिली थी. आरोपी ने अजमेर के एक एटीएम से पैसे निकाले थे. जैसे ही एमपी पुलिस को एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी मिली उसने तत्काल अपनी टीम को राजस्थान रवाना कर दिया. वहां राजस्थान पुलिस की मदद से मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी को सीहोरी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से फर्जी आईडी भी बरामद हुई है.