उत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यलखनऊ
लखनऊ सिटी मांटेसरी स्कूल में 5 दिनों के मुख्य न्यायाधीशों 23वें सम्मेलन का आगाज
लखनऊ । 5 दिनों (City Montessori School) के विश्व मुख्य न्यायाधीशों के 23वें सम्मेलन का हमारे संविधान में शांति और सुरक्षा को लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल में महत्वपूर्ण (City Montessori School) स्थान दिया गया है। संविधान का आर्टिकल 51 यही दर्शाता है।
मैं भारत के रक्षा मंत्री के तौर पर यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारत हमेशा से विश्व शांति का पक्षधर रहा है। पूरे विश्व से आए न्यायमूर्तियों ने आज एहसास करा दिया कि मानवता को विनाश से बचाने के लिए विश्व एकता और विश्व शांति के अलावा अन्य कोई विकल्प मौजूद नहीं है।
सीएमएस के 7000 छात्रों की अपील पर देशों के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति और न्यायविदों और कानूनविदों का यहां आना न केवल सीएमएस के लिए बल्कि पूरे लखनऊ के लिए गौरव का क्षण हैं।