main slideउत्तर प्रदेश

मतदान कामिर्कों का प्रशिक्षण तय तिथियों में सुदिति ग्लोबल एकेडमी में दिया जाएगा !

मैनपुरी 17 नवम्बर, 2022- मुख्य विकास अधिकारी, प्रभारी अधिकारी कामिर्क विनोद कुमार ने बताया कि लोकसभा उप निवार्चन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने हेतु तैनात मतदान कामिर्कों का दि. 19, 20 नवम्बर को प्रथम एवं दि. 27, 28, 29 एवं 30 नवंबर को द्वितीय प्रशिक्षण सुदिति ग्लोबल एकेडमी में दिया जाएगा। मतदान कामिर्कों के प्रशिक्षण एवं मतदान पाटिर्यों की रवानगी के समय जो भी कामिर्क ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जायेंगे उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के अन्तगर्त कमर्चारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक, वैधानिक कायर्वाही हेतु मनोज कुमार वमार् जिला विद्यालय निरीक्षक, दीपिका गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (सह प्रभारी अधिकारी कामिर्क) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button