प्राइमरी स्कूल (primary schoo)बना अखाड़ा
स्कूल बना अखाड़ा : शिक्षकों की पहचान बच्चों के भविष्य को संवारने वाले के रूप में होती है। लेकिन बच्चों के सामने ही अगर शिक्षकों के बीच विवाद शुरू हो जाए तो इससे क्या आंकलन किया जा सकता है, आप खुद ही समझ सकते हैं। मामला उत्तर प्रदेश के जिले रायबरेली के एक प्राइमरी स्कूल (primary schoo) का है जहां बच्चों के सामने दो महिला शिक्षकों के बीच विवाद हो गया। स्कूल शुरू होने पर कक्षा लगाने की बात पर दो महिला शिक्षक झगड़ पड़ी।
इस दौरान शिक्षिकाओं ने थप्पड़ जड़े और बाल भी नोच डाले। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। इस घटना के दौरा किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। थाने में आरोपित शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्राइमरी विद्यालय की दो सहायक शिक्षिकाओं के बीच बच्चों को बिठाने के नाम पर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान बच्चे बैठे रहे। विवाद की जानकारी मिलने पर प्रधान पाठक ने मामले को शांत कराया।