देश में धरतीपुत्र की उपाधि वाले अकेले राजनेता थे नेताजी-पूर्व सीएम अखिलेश यादव
किशनी – मंगलवार को क्षेत्र के कटरा समान के चौधरी सूरज सिंह इंटर कॉलेज में समाजवादी पार्टी की एक बैठक का आयोजन हो रहा था। दोपहर एक बजे अचानक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वहां आ पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए सपा प्रत्याशी डिम्पल यादव को भारी जीत दिलाने की अपील की। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहाकि मैनपुरी के लोगों ने हर चुनाव में नेताजी के कहने पर मुकाबला किया है और उनका हर फैसला माना है।एक बार तो यहां दोबारा वोट डालने की नौबत आ गयी जिसको भी कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ पूरा किया।आज हम इस कार्यक्रम में आपसे सहयोग और मदद मांगने आये हैं।
पूरे देश में अगर किसी को धरतीपुत्र कहा गया तो वो अकेले नेताजी थे।पूरे देश की निगाहें मैनपुरी चुनाव पर लगी हैं।यहाँ से जो जीतकर जाएगा और शपथ लेगा वो सबसे अलग ही खड़ा नजर आएगा।इसलिये आप सबको एक एक वोट देकर सपा को जितवाना है।इस मौके पर पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव,विधायक ब्रजेश कठेरिया,पूर्व एमएलसी अवधेश यादव,महाराज सिंह शाक्य,मातादीन यादव,हरपाल सिंह,राहुल यादव,प्रवेश यादव,नरेंद्र यादव,प्रमोद यादव,अखिलेश यादव,नौरतन यादव,सुमन दिवाकर,ज्योति मैसी,सन्तोष यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।