सोम नदी (Somme river)में कार्टन विस्फोटक सामग्री

डूंगरपुर. राजस्थान में अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट केस के बाद अब उदयपुर से सटे डूंगरपुर जिले में विस्फोटक सामग्री का जखीरा मिला है. यह विस्फोटक सामग्री डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना इलाके में सोम नदी (Somme river) में मिली है. पुलिस ने यहां से करीब 2 क्विंटल विस्फोटक बरामद किया है. ये विस्फोटक उसी तरह का है जिससे उदयपुर- अहमदाबाद रेलवे लाइन पर ओडा पुल को उड़ाने की साजिश की गई थी. बरामद किए गए विस्फोटक को अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम के समय आसपुर थाना इलाके के गड़ा नाथजी गांव के कुछ लोग भबराना पुल के पास से गुजर रहे थे. उस समय पुल के नीचे सोम नदी में कुछ कार्टन नजर आए. इस पर लोगों ने आसपुर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर आसपुर थानाधिकारी सवाई सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. वहां पानी के बीच कुछ कार्टन पड़े थे. उनके विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी. पानी में गिरने से ये विस्फोटक सामग्री पूरी तरह से खराब हो गई.
दो दिन पहले ही रेलवे ट्रैक को उड़ाने का प्रयास किया गया था
उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही रविवार को उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे लाइन को उड़ाने का प्रयास किया गया था. माइनिंग में काम आने वाली विस्फोटक सामग्री से ही रेलवे पुलिया पर विस्फोट किया गया था. उसी तरह का विस्फोट सोम नदी में पानी से मिलने से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पुलिस इस मामले में रेलवे पुलिया को उड़ाने की साजिश के एंगल से भी इसकी जांच कर सकती है. संभावना जताई जा रही है कि इससे रेलवे ट्रैक ब्लास्ट से जुड़ी अहम जानकारी मिल सकती है.