अंतराष्ट्रीय

90 साल की लंबी शादी का रिकॉर्ड.(90 साल ) 

ब्रिटेन :देश के जाने माने वकील हरीश साल्वे की 68 साल की उम्र में तीसरी शादी इस समय सुर्खियों में है लेकिन हम आपको ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इतनी लंबी चली कि विश्व रेकॉर्ड बन गया. दुनिया में बहुत से लोग शायद ही भरोसा कर पाएं कि कोई शादी इतनी लंबी चल सकती है. दुनिया की सबसे लंबी शादी का रिकॉर्ड भी भारतीय दंपत्ति के ही नाम है. जिसकी शादी कोई 50-60 साल नहीं बल्कि 90 सालों  (90 साल )  से ज्यादा चली. पति-पत्नी दोनों ने 100 से ज्यादा की उम्र पाई
विश्वास नहीं हो रहा ना लेकिन ये सच है. जानते हैं इस शादी के बारे में. ये शादी दुनिया का ऐसा विश्व रेकॉर्ड है, जिसका टूटना बहुत मुश्किल लगता है. कम से कम उस जमाने में जब लोग एक ही जिंदगी में कई शादियां करने लगे हैं और कई शादियां बहुत जल्दी टूट जाती हैं. आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते हैं कि कितने साल की मैरिज की वर्षगांठ को क्या कहते हैं.
कितने साल की शादी पर कौन सी वर्षगांठ
दुनिया में साल दर साल शादी की वर्षगांठ के सेलेब्रेशन को अलग नाम दिए गए हैं. मसलन 01 साल की शादी को पेपर एनीवर्सिरी कहते हैं. शायद इसलिए क्योंकि एक साल की मैरिज को मजबूती के नाम पर सबसे हल्का मानते हैं. 25 साल की शादी को सिल्वर एनीवर्सिरी, 50 साल की शादी को गोल्ड मैरिज एनीवर्सिरी कहते हैं लेकिन इसके ऊपर की शादी की वर्षगांठ शायद आपने 60 साल पर सुनी हो, जिसे डॉयमंड एनीवर्सिरी कहा जाता है. 90 साल की मैरिज को ग्रेनाइट कहा जाता है.

ये हैं करनाम और करतारी अपनी 90वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर. विश्व रिकॉर्ड कहते हैं कि दोनों की शादी दुनिया में सबसे लंबी चलने वाली शादी थी.क्यों 90 साल की मैरिज को ग्रेनाइट से जोड़ते हैंग्रेनाइट एक मजबूत पत्थर होता है. ये भारत में कई राज्यों में पाया जाता है. माना जाता है कि ग्रेनाइट सबसे मजबूत निर्माण सामग्री में एक है और खूबसूरत भी. ग्रेनाइट को सुदंरता और लंबे समय तक चलने को लेकर संगमरमर सरीखा मानते हैं. ग्रेनाइट वेडिंग एनीवर्सिरी अब तक केवल एक ही दंपत्ति के नाम है और ये है करनाम और करतारी चांद के नाम.

90 साल और 291 दिनों की शादी
करनाम और करतारी ने पति और पत्नी के तौर पर 90 साल और 291 दिनों का साथ निभाया. दोनों की शादी 11 दिसंबर 1925 को भारत में हुई. माना जाता है कि दोनों ब्रिटेन में ही रहने वाले भारतीय थे. उन्होंने अपनी शादी भारत जाकर ही की. उसके बाद दोनों ने खुशहाल दंपति के तौर पर दुनिया की सबसे लंबी पारी खेली.दोनों ही 100 साल के ऊपर जीये.

जिस जमाने में शादियां जल्दी टूट रही हों और लोग एक जिंदगी में कई शादियां कर रहे हों, वहां 90 साल तक किसी शादी का चलना हैरानी भरा भी है.
पहले करनाम का निधन हुआ
करनाम के निधन के साथ दोनों के दांपत्य जीवन की गांठ टूटी. करनाम का निधन 2016 में हुआ तो करतारी की मृत्यु 2019 में. अगर मियां बीवी दोनों की उम्र को जोड़ें तो ये उनकी 90वीं वैवाहिक वर्षगांठ पर 213 साल थी. तब करनाम चांद 110 साल के थे और करतारी 103 साल. ये वैवाहिक वर्षगांठ उन्होंने अक्टूबर 2016 में मनाई. तब बीबीसी समेत ब्रिटेन के मीडिया ने इसे कवर किया.

करनाम और करतारी दोनों का जन्म पंजाब के एक ही जिले में हुआ. बस उनके गांव अलग थे. दोनों कृषि परिवार में पैदा हुए. उनकी शादी भारत में सिख रीतिरिवाजों से जब हुई तो देश में ब्रिटिश राज था. इसके 40 साल बाद ये दंपत्ति 1965 में न्यू यार्कशायर के ब्रेडफोर्ड में चली गई.

दूसरे नंबर पर कौन
88 साल और 02 दिन की लंबी शादी के साथ केरल के फिलिपोस थामस और सोसम्मा थामस दूसरे नंबर पर हैं. गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड्स का पहला संस्करण 1955 में प्रकाशित हुआ. 1984 से 1998 के संस्करणों में सबसे लंबी शादी का रिकॉर्ड सर तैमुलजी भीकाजी नरीमन और लेडी नरीमन के नाम था, जो पति-पत्नी के तौर पर 86 सालों तक साथ रहे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button