main slideअपराध

घर में अकेली रह रही 90 वर्षीय वृद्धा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत !

बिछवा – थाना क्षेत्र के गांव पाल निवासिनी एक 90 वर्षीय वृद्ध महिला घर में अकेली रहती थी 2 जून की रात्रि में उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शरीर पर व अगुली में चोट के निशान थे परिवारी जनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी सब को फ्रीजर में रखे रहे मामले की सूचना पर पहुंचे सबसे छोटे बेटे फौजी ने पुलिस को मामले की सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया ।मौके पर फील्ड यूनिट के साथ एसओजी की टीम ने जांच पड़ताल की है।

  • 2 दिनों तक परिवार ने पुलिस को नहीं दी मौत की जानकारी।
  • फौजी से छुट्टी पर आए वेटे ने पुलिस को दी जानकारी।
  • परिवारी जनों का आरोप घर में घुसकर अज्ञात व्यक्ति ने मारपीट कर की है लूटपाट।
  • पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध फौती दर्ज कर कराया पीएम। 

गांव पाल निवासिनी सरवती उम्र 90 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रघुवर दयाल शाक्य की 2 जून की रात्रि में संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। शरबती के पांच बेटे है जिसमें एक वेटे की मौत हो के तीन बेटे गांव में वर्तमान में अलग-अलग घरों में रह है ।व सबसे छोटे बेटे लाल सिंह फौजी जो वर्तमान में राजस्थान के रामगढ़ में बीएसएफ में तैनात है। बड़े से छोटे बालक सिंह की काफी दिन पहले मौत हो गई साथ ही वर्तमान में राम नरेश, रतन सिंह, अतर सिंह अलग गांव घर बनाकर रह रहे हैं ।वह फौज लगे बेटे लाल सिंह के घर में अकेली रहती है थी। उनकी नजर भी कुछ कमजोर थी लेकिन वह घर में अकेले ही रहती थी। 2 जून की रात्रि में उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। सुबह बटाईदार घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था उसने आसपास के लोगों को बुलाया छत के ऊपर से जाल से देखा कि सरवती चारपाई पर लेटी हैं ।

आनन-फानन में तीनों भाइयों को बुलाया गया देखा कि एक दक्षिण की तरफ लगा एक गेट हल्का सा खुला पड़ा है सभी लोग अंदर घुसे देखा तो उनको कुछ चोटों के निशान थे तो परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना न करके फौज में रह रहे लाल सिंह को खबर की। लाल सिंह वहां से रवाना हुए और 4 तारीख की सुबह गांव पहुंचे सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पुलिस के पास मृत्यु किस कारण से हुई है। उसका पोस्टमार्टम कर आना चाहिए इस प्रकार की दी गई। वही फौजी लाल सिंह ने बताया कि उनकी मां के एक उंगली में चोट थी बाजू में चोट थी आंख भी सूजी थी पीछे चोट के निशान थे साथ ही कई जगह जहां जेवर व नकदी रखे थे वह निकाले गए हैं जबकि किसी भी प्रकार की कोई तोड़फोड़ नहीं हुई है उनका ऐसा मानना है कि कोई व्यक्ति और घर के अंदर घुसा और मां से जबरदस्ती सारा सामान निकलवाया उसके बाद हमला करके उनकी हत्या की है थाना अध्यक्ष कपिल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि फौती दर्ज कर ली गई है पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जैसा भी पोस्टमार्टम में आएगा उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी। लूटपाट की घटना से उन्होंने इनकार किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button