9 साल के बच्चे से आपको भी होगी जलन !!

अफ्रीका के 9 साल के मोम्फा जूनियर ऐसे बच्चे हैं जिनके पास कारों का ज़खीरा और खुद की हवेली है. मोम्फा जूनियर कपड़े से लेकर जूते तक सब कुछ ब्रांडेड ही पहननते हैं. नन्हीं सी उम्र में उन्होंने इतना कुछ कमा लिया है जितना जोड़ने में सामान्य इंसान पूरी ज़िंदगी में भी न कमा पाए. नन्हीं उम्र में बहुमुखी प्रतिभा का धनी होते तो कई बार बच्चों को देखा है.
मगर छोटी सी उम्र में अकूत संपत्ति का मालिक बनते शायद ही कभी देखा होगा. उस बच्चे की उम्र महज़ 9 साल ही है लेकिन उसके पास इतनी दौलत है की देखने वालों की आंखें चौधियां जाएं. ब्रांडेड कपड़े, ब्रांडेड जूते, महंगी घड़ियां, बंगला, गाड़ी सब कुछ है उसके पास. कमी है तो सिर्फ उम्र के उस पायदान की जहां पहुंचकर वो खुद की गाड़ियां चलाने लायक हो जाएं.
सबसे रईस लोगों में शुमार शख्स की औलाद भी सबसे अमीर बच्चों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है. मगर जिस मुकाम पर पहुंचने में पिता को सालों का वक्त लगा होगा वहां ये बच्चा 9 साल की नन्हीं उम्र में ही पहुंच गया और बन गया अफ्रीका का सबसे रईस बच्चा
9 साल का बच्चा बना सबसे अमीर – मोम्फा जूनियर यही नाम है 9 साल के उस बच्चे का, जो अफ्रीका का सबसे रईस बच्चा बन गया है. इसी उम्र में ये करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन बैठा है. वो अपनी इस अमीरी को खूब एंज़ॉय भी करता है. मोम्फा के पिता इस्माइलिया मुस्तफा खुद अरबपति हैं. अब आपको बताते हैं कि आखिर मोम्फा के पास ऐसा क्या-क्या है जो उन्हें बाकी बच्चों से अलग और धनाढ्य की सूची में शामिल करता है. मोम्फा के पास खुद का आलीशान मेंशन है. कारों की लंबी लाइन है. खुद का प्लेन है जिसके सामने और अंदर बैठकर मोम्फा की तस्वीरे अक्सर देखने को मिलती है. 5 साल की उम्र में वो जिस पहली कार के मालिक बने थे वो थी सिल्वर बेन्टले.
पिता की बदौलत बन गए सबसे अमीर – बेटे की ही तरह मोम्फा सीनियर यानि इस्माइलिया मुस्तफा भी लग्ज़री के शौकीन हैं. रईसी की नुमाइस का चस्का मोम्फा को अपने पिता से ही लगा है. इस मामले में बाप-बेटे बिल्कुल एक जैसे हैं. दोनों ही अक्सर अपने प्राइवेट जेट के साथ तस्वीरें, कारों की नुमाइश और बंगलों के दिखावे की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर करते रहते हैं. मोम्फा के 25 हज़ार के ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलाअर्स हैं. जिनके बीच वो अपनी लग्ज़री साझा करते हैं लोग उन्हें खासा पसंद भी करते हैं. हालांकि बात अगर 9 साल के मोम्फा की करें तो उन्होंने अपने नाम की सारी संपति मोम्फा ब्यूरो डी चेंज, लागोस द्वीप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में बनाई है. वहीं पिता इस्माइलिया मुस्तफा ने दुबई और नाइज़ीरिया समेत दुनिया भर में बंगले बना रखे हैं.