अपहरण के बाद 9 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या

गाजियाबाद । गाजियाबाद (suffocating) के मोदीनगर इलाके में गुरुवार को अपहरण के बाद 9 साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या (suffocating) कर दी गई। पुलिस ने 25 साल के किडनैपर कपिल कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों बच्चियां पहले से कपिल को जानती थीं, इसलिए उसके साथ साइकिल पर बैठकर चली गईं। रात 8 बजे तक भी जब वे घर नहीं आईं तो खोजबीन शुरू की।” उसी दौरान रोरी गांव का कपिल कश्यप वहां साइकिल से आया और दोनों को आइसक्रीम खिलाने के बहाने जंगल ले गया।
रात 8 बजे तक जब दोनों बच्चियां घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। आरोपी ने घर के बाहर खेल रहीं दो मासूम बच्चियों को अगवा किया था। इसमें एक बच्ची रात में ही गन्ने के खेत में जिंदा मिली थी। दूसरी बच्ची का शव शुक्रवार सुबह पांच बजे दूसरे खेत से बरामद हुआ। कपड़े अस्त-व्यस्त थे और चोटों के निशान हैं।
आशंका है कि रेप के बाद बच्ची को मारा गया है। तनाव को देखते हुए पुलिस और PAC तैनात कर दी गई है। दोनों बच्चियां पड़ोसी हैं। देर रात 1 बजे पुलिस ने आरोपी कपिल को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ में उसने गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की, लेकिन यह नहीं बताया कि लाश कहां पर फेंकी है। वह बार-बार कहता रहा कि इस बारे में उसे कुछ याद नहीं है।