हरियाणा में 9 हजार युवकों ने छोड़ी सरकारी नौकरी !
हरियाणा – हरियाणा में 25 हजार पदों पर जब से परिणाम घोषित हुए हैं तब से अब तक 9 हजार युवाओं ने ग्रुप डी की नौकरी छोड़ दी है। दरअसल करीब नौ हजार युवाओं ने चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां छोड़कर तृतीय श्रेणी की नौकरियां ज्वाइन की है। युवाओं ने प्रतियोगी परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करते हुए तृतीय श्रेणी की नौकरियां पाई हैं
- हरियाणा की सरकारी नौकरियों में मैरिट, योग्यता और पारदर्शिता का उदाहरण
- मोटे अनुमान के मुताबिक नौकरी छोड़ने वालों की संख्या नौ हजार के आसपास
- कर्मचारी चयन आयोग की ओर से तैयार किया जा रहा अधिकृत डाटा
- चतुर्थ श्रेणी के पदों पर रहते हुए खुद को किया अपग्रेड, तृतीय श्रेणी में तब हुआ चयन
25 हजार पदों के लिए नतीजे घोषित
2800 पद ग्रुप-डी के लिए थे
कर्मचारी चयन आयोग ने करीब 25 हजार जिन पदों के नतीजे घोषित किए हैं, उनमें 2800 पद ग्रुप-डी के भी थे।अहम बात यह है कि इनमें भी कुछ ऐसे युवा हैं, जिनका दोनों यानी ग्रुप-सी और डी में चयन हो गया है। कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह का कहना है कि ग्रुप-डी की नौकरी कितने युवाओं ने छोड़ी है, अभी तक इसका अधिकृत डाटा तैयार कराया जा रहा है। आयोग द्वारा चयनित युवाओं को लेकर भी पूरी डिटेल तैयार की जा रही है। दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी विभागों व बोर्ड-निगमों को ग्रुप-डी के खाली पदों का विवरण तैयार करने को कहा है।विभागों की ओर से भर्ती को लेकर आयोग के पास डिमांड भेजी जाएगी। इसके बाद आयोग ग्रुप-डी की भर्ती भी करेगा।