नहीं हो सका स्कूली शिक्षकों का 9 माह का वेतन वृद्धि

पटना । पंचायत (pay raise) और नगर निकायों के माध्यम से नियोजित शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लाभ अप्रैल 2021 से दिया (pay raise) गया है। शिक्षकों का कुल एरियर 1700 करोड़ से अधिक बाकी है।
परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के प्रदेश कार्यकारी संयोजक नवनीत कुमार ने बताया कि जीओबी मद से उन्हें 9 माह का एरियर 39600 रुपए का भुगतान हो चुका है। शिक्षा विभाग ने 15 प्रतिशत की दर से वेतन वृद्धि का बकाया राशि भुगतान के लिए 13 सितंबर 2022 को राशि भी जारी किया था।
टीईटी शिक्षक संघ रियर भुगतान के लिए सरकार ने 2140 करोड़ का राशि आवंटित किया है, लेकिन भुगतान नहीं हो सका है। नियोजित शिक्षकों को 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के हिसाब से 3 से 3500 हजार रुपए तक प्रति माह का लाभ मिला था। इस हिसाब से एक शिक्षक को 40 से 45 हजार रुपए का वेतन वृद्धि राशि का एरियर भुगतान होना है।