अंतराष्ट्रीय

9 साल का बच्चा  निजी जेट-महंगे घरों का है मालिक

लागोस. अफ्रीका का एक 9 साल का बच्चा दुनिया का सबसे कम उम्र का अरबपति है. जो पूरी दुनिया में अपने निजी जेट प्लेन में घूमता है और इतनी कम उम्र में ही कई आलीशान घरों का मालिक बन चुका है. नाइजीरिया के लागोस का रहने वाला मोम्फा जूनियर केवल 6 साल की उम्र में ही एक महंगी और आलीशान हवेली का मालिक बन गया था. उसके पास महंगी कारों का बेड़ा भी है. फिलहाल वह इन कारों को ड्राइव नहीं कर सकता. क्योंकि वह इतना छोटा है कि उसके पैर ही इन कारों के पैडल तक नहीं पहुंच रहे हैं.

मोम्फा जूनियर का असली नाम मोहम्मद अवाल मुस्तफा है. जो एक बेबी इन्फ्लुएंसर है. जिसके इंस्टाग्राम पर 27,000 फालोअर्स हैं. वह नियमित रूप से इंस्टाग्राम पर अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल से जुड़े वीडियो पोस्ट करता रहता है. जिसमें महंगे रेस्टोरेंट में खाना खाने की तस्वीरों से लेकर निजी जेट में उड़ने के दौरान के वीडियो भी शामिल रहते हैं. उसकी फरारी जैसी महंगी कारें उसके आलीशान घर के सामने पार्क रहती हैं.
मोम्फा जूनियर लागोस के इंटरनेट सेलिब्रिटी इस्माइलिया मुस्तफा का बेटा है. जिसे मोम्फा सीनियर कहा जाता है. मोम्फा सीनियर अपना समय लागोस और दुबई के बीच बिताता है. वह भी अपनी आलीशान लाइफ स्टाइल की तस्वीरें इंस्टाग्राम के अपने अकाउंट पर नियमित रूप से शेयर करता है, जिसके करीब 10 लाख फालोअर्स हैं. मोम्फा सीनियर ने 2019 में मोम्फा जूनियर के नाम से एक आलीशान विला खरीद दिया था. मोम्फा जूनियर नाइजीरिया के कुछ सबसे अमीर बच्चों की लिस्ट में शामिल है. इंस्टाग्राम पर लोग उसकी लाइफ स्टाइल की तारीफ करते हैं और उसके जितनी दौलत का मालिक बनने की इच्छा जताते हैं.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button