राज्य
83 ठेके दो दिन बंद, पंजाब में शराब ठेकों पर अब तक का सबसे सख्त एक्शन
चंडीगढ़।पंजाब में शराब ठेकों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई हुई है। बुधवार को जिन 83 ठेकों के चालान किए गए थे, वीरवार को उन्हें सजा के तौर पर दो दिन के लिए बंद करा दिया गया। भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद 479 ठेकाें की जांच में एक्साइज विभाग ने 83 ठेके सुबह 9 बजे से पहले खुले पकड़े थे।
चालान होने के 30 घंटे के भीतर विभाग ने इन सभी ठेकाें को 24 और 25 जून के लिए बंद करने का फैसला किया। 83 ठेके बंद होने से ठेकेदारों को 15 करोड़ का सेल लॉस होगा, यानी हरेक को औसतन 18 लाख रुपए का। साथ ही सरकार को भी 40 लाख रुपए का राजस्व नुकसान उठाना पड़ेगा।
असर: बुधवार रात कोई ठेका खुला नहीं मिला
छापों की मॉनिटरिंग करने वाले एक्साइज के एडिशनल कमिश्नर गुरतेज सिंह ने बताया कि बुधवार रात भी साढ़े ग्यारह से डेढ़ बजे तक सभी 22 जिलों के तकरीबन 300 ठेकाें पर छापे मारे गए। एक भी खुला नहीं पाया गया।
नहीं सुधरे तो महीने के लिए बंद करा देंगे
एक्साइज पॉलिसी के मुताबिक, 14 घंटे (सुबह 9 से रात 11 बजे) से ज्यादा ठेके खोलने वालाें पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। जो ठेके दूसरी बार वॉयलेशन करते पकड़े गए वे एक हफ्ते के लिए और तीसरी बार पकड़े गए तो महीने के लिए बंद होंगे।