उत्तर प्रदेश
8 IPS अफसरों के हुए ट्रांसफर, 5 जिलों में बदले गए SSP, यूपी में प्रशासनिक फेरबदल
लखनऊ.सीएम अखिलेश यादव ने मंगलवार को 8 आईपीएस अफसरों क ट्रांसफर कर दिए। इन ट्रांसफर में 5 जिलों के कप्तान बदले गए हैं, जबकि प्रमोद कुमार तिवारी को डीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है। इस तरह से हुए ट्रांसफर…
– प्रमोद कुमार तिवारी के पास डीजी होम गार्ड के साथ साथ एडीजी रूल्स एंड मैनुअल्स का अतिरिक्त प्रभार था अब इन्हें डीजी रूल्स एंड मैनुअल्स बनाया गया है।
– मनोज कुमार तिवारी को एसएसपी झांसी के पद से हटाकर एसएसपी सहारनपुर बनाया गया है।
– वहींं, अब्दुल हमीद को एसएसपी बाराबंकी से हटाकर एसएसपी झांंसी बनाया गया है।
– मो इमरान को एसपी ललितपुर से हटाकर एसपी देवरिया बताया गया है।
– प्रभाकर चौधरी को एसपी देवरिया से हटाकर एसपी बलिया बनाया गया।
– राजू बाबू सिंह को सेनानायक, 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा से हटाकर एसपी बाराबंकी बनाया गया है।
– विजय कुमार गर्ग जोकि डीजीपी ऑफिस से अटैच थे उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्मिक बनाया गया है।
– जबकि, प्रदीप यादव एसएसपी सहारनपुर को एसपी एससीआरबी लखनऊ बनाया गया है।