main slideअंतराष्ट्रीयबडी खबरेंराजनीति

72 घंटे में यूक्रेन में रूस की कठपुतली सरकार !

नई दिल्ली –  यूक्रेन में रूसी हमले के बाद स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. चारो तरफ भय और दहशत का माहौल है. पूरी दुनिया की इस पर पैनी नजर है लेकिन रूस के सामने किसी भी देश की हिम्मत इसे रोकने की नहीं हो रही है. इस त्राहिमाम आशंकाओं के बीच दुनिया भर के नेताओं की बयानबाजी भी चरम पर है. हर कोई इसे अपने-अपने नजरिए से पेश कर रहा है. एक अमेरिकी सीनेटर ने रूस की मंशा पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की योजना 72 घंटे के अंदर यूक्रेन में कठपुतली सरकार बनाने की थी.

भारतीय जीवन बीमा निगम में लाने का रास्ता साफ !!

यूक्रेनअमेरिकी सीनेटर मार्को रूबियो ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की योजना के मुताबिक रूसी सेना को अगले 24 घंटे में यूक्रेन के आसमान पर वर्चस्व स्थापित करने की थी. इसके बाद 36 घंटे के अंदर यूक्रेन को मिलिट्री कम्युनिकेशन को तबाह करने, फिर 48 घंटे के अंदर कीव की घेराबंदी करने और अंत में 72 घंटे के अंदर यूक्रेन में रूस की कठपुतली सरकार बना देने की थी.

सभी दिशाओं में कार्रवाई – रूबियो ने कहा है कि ऐसी सूचना है कि बोरिसपोल के निकट मिलिट्री ऑपरेशन शुरू हो गया है. सीएनएन के मुताबिक गुरुवार को ही राजधानी कीव में रूस की ओर से रिहाइशी इलाकों में पहला हमला किया गया था. वहां के लोग समझ नहीं पा रहे थे कि हमले से बचन के लिए जाएं तो कहां जाएं. खबर के मुताबिक रविवार को रूस की थल सेना कीव के बहुत निकट पहुंच चुकी है. इसलिए कीव को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रायटर के मुताबिक रविवार तड़के कीव के वेसिलकीव इलाके में दो शक्तिशाली धमाकों की आवाज सुनी गई. इस तरह रूसी सेना कीव के चारों तरफ से नजदीक पहुंचने की कोशिश कर रही है. रूसी रक्षा मंत्रालय के बयान के मुताबिक रूसी सेना को सभी दिशाओं में अपनी कार्रवाई जारी रखने के लिए कहा गया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button