राष्ट्रीय

जीएसटी फ्रॉड ( GST fraud)के आरोप में 719 लोगों को पकड़ा

नई दिल्‍ली. जीएसटी फ्रॉड करने वालों पर सरकार की सख्‍ती अब रंग ला रही है. पिछले 2 वर्षों में 55,575 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी  ( GST fraud) का पता लगाया है. सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 700 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. यही नहीं GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय ने देश में 22,300 नकली जीएसटी खातों का भी पता लगाया है.
सरकार ने 9 नवंबर, 2020 को नकली/फर्जी चालान जारी करके धोखाधड़ी से इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने वाली संस्‍थाओं के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया था. इस अभियान के अब अच्‍छे नतीजे सामने आ रहे हैं. जीएसटी कलेक्‍शन में बढ़ोतरी हो रही है. अक्टूबर में जीएसटी कलेक्‍शन 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा. अप्रैल के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा था. अप्रैल में जीएसटी संग्रह लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये था.

जीएसटी चोरी पर सख्‍ती
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि विशेष अभियान के दो वर्षों में 55,575 करोड़ रुपये की जीएसटी/आईटीसी धोखाधड़ी का पता चला है. जीएसटी फ्रॉड के आरोप में 719 लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गए आरोपियों में 20 सीए भी शामिल हैं.

पिछले 2 वर्षों के दौरान 3,050 करोड़ रुपये के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की स्वैच्छिक जमा राशि की गई है. अधिकारी ने कहा कि विश्वसनीय खुफिया सूत्र, डीजीजीआई, डीआरआई, आयकर, प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई जैसी खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय से कर चोरी करने वालों का पता लगाना आसान हुआ है.

जारी रहेगी कार्रवाई
जीएसटी विभाग रजिस्‍ट्रेशन वेरिफिकेशन, ई-वे बिल की आवश्यकता और जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए होने वाले रजिस्‍ट्रेशन पर अब कड़ी निगाह रख रहा है. इससे कर चोरी रोकने में काफी मदद मिली है. इसके अलावा, जीएसटी भुगतान के लिए बिजनेसेज द्वारा उपयोग किए जा सकने वाले आईटीसी की मात्रा पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. हाल के वर्षों में, विभाग ने फर्जी आईटीसी दावों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है. जीएसटी चोरी रोकने के लिए उठाए गए कदमों से कर संग्रह में सुधार हुआ है.
बढ़ रहा जीएसटी कलेक्शन
अप्रैल में जीएसटी संग्रहण 1.68 लाख करोड़ रुपये था तो मई में 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा. जून में 1.45 लाख करोड़ रुपये, जुलाई में 1.49 लाख करोड़ रुपये, अगस्त में 1.44 लाख करोड़ रुपये, सितंबर में 1.48 लाख करोड़ रुपये और अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button