डीएम ने सिरकोनी विकासखंड के विपणन शाखा के गेहूं क्रय केंद्र का किया निरीक्षण जिम्मेदारों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश…
जौंनपुर 01 अप्रैल शंभू – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा मण्डी समिति, सदर में स्थित विपणन शाखा सिरकोनी गेंहूँ कय केन्द्र का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय केन्द्र पर तैनात केन्द्र प्रभारी कमलेश नरायण, विपणन निरीक्षक उपस्थित मिलें। तैनात केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र पर बोरा उपलब्ध है। केन्द्र पर बैनर प्रदर्शित था, इलेक्ट्रानिक कांटा, नमीमापक यंत्र, छलना, पंखा, डस्टर व गेंहूँ खरीद स्टॉक रजिस्टर, कय पंजिका, ताटपप्टी, बोरा रजिस्टर, निरीक्षण पंजिका, रिजेक्शन रजिस्टर उपलब्ध पाया गया। दीवार पर वालपेन्टिंग भी पायी गयी तथा किसानों के छाया में बैठने की व्यवस्था पायी गयी।
डीएम ने सुचिता पूर्ण व नकल विहीन परीक्षा कराने हेतु केंद्र व्यवस्थापक के साथ बैठक कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश …
जिलाधिकारी द्वारा केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि केन्द्र पर मानक के अनुरूप प्रतिदिन गेहॅू खरीद करना सुनिश्चित करें, जिससे कृषकों को समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक मिल सके। कृषक को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, जिसका विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि गेंहूँ क्रय के सम्बन्ध में किसानों का अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रोत्साहित करे। गेंहूँ खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।