उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ में तीन तलाक  ( triple talaq)की शिकार हुई 70 साल की बुजुर्ग महिला

अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में रहने वाली 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके पति द्वारा ट्रिपल तलाक               ( triple talaq) देने का मामला सामने आया है. महिला का कहना है कि उसकी बेटी के द्वारा महिला के साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस कार्रवाई न होने से परेशान पीड़िता अब एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी देते हुए पीड़ित महिला जाहिदा पत्नी मुशीफ़ अली ने बताया कि घटना 10 जनवरी की है. जब पीड़िता अपने घर पर थी. पीड़िता का कहना है कि किसी बात को लेकर पति से अनबन हो गई. आपसी कहासुनी को लेकर पति ने ट्रिपल तलाक दे दिया. इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि हमारी एक बड़ी बेटी है रूही खान जो कि कांग्रेस पार्टी की नेत्री है. उसने मेरे साथ मारपीट भी की है. पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है. लेकिन बेटी की राजनीतिक पकड़ के कारण कार्रवाई नहीं हो रही है

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला का पति से संपत्ति का विवाद चल रहा है. इतना ही नहीं महिला अपने पति से 20 वर्षों से अलग रह रही है. हालांकि पीड़िता ने पुलिस को ट्रिपल तलाक व मारपीट की शिकायत दी थी. जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है उसके बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button