main slideअपराध

70 लाख की हेरोइन लाया था CPF का जवान हेरोइन !!

रेवाड़ी – हरियाणा के रेवाड़ी जिले में पुलिस ने 70 लाख की हेरोइन तस्करी  मामले में अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जांच के दौरान सामने आया है कि सीपीएफ के जवान ने आरोपियों को हेरोइन उपलब्ध कराई थी. इसलिए पुलिस जवान के कमांडेंट से संपर्क कर रही है. ताकि आरोपी जवान को जांच में शामिल करने के लिए रेवाड़ी लाया जा सके.  4 दिन पहले पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर रेवाड़ी-रोहतक हाइवे पर जाल बिछाकर अविनाश उर्फ़ रिंकू नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से एक क्रेटा गाड़ी और 140 ग्राम हेरोइन पुलिस ने बरामद की थी. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में हेरोइन नशे की कीमत 5 करोड़ प्रति किलोग्राम है. जिसके के मुताबिक़ करीबन 70 लाख की हेरोइन पुलिस ने बरामद की थी.

भविष्य की राष्ट्र निर्माता है आज की युवा पीढ़ी – प्रधानमंत्री

हेरोइनजिस गाड़ी को पुलिस ने बरामद किया था. उसकी नम्बर प्लेट भी फर्जी पाई गई थी. पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया. पुलिस रिमांड में आरोपी अविनाश ने बताया कि वो महेद्रगढ़ जिला के चेला गांव के अमित उर्फ़ सरपंच ने हेरोइन उपलब्ध कराई थी. जिसे काबू कर पूछताछ की गई तो उसी गांव के धर्मेन्द्र उर्फ़ बबलू का नाम सामने आया.

उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सीपीएफ के जवान का नाम सामने आया है. जिसे जांच में शामिल करने के लिए पुलिस ने जवान के कमांडेट से संपर्क किया है. फिलहाल नशे के सौदागरों की एक से एक कड़ी जोड़ते हुए पुलिस सीपीएफ के जवान तक जा पहुंची है. ऐसे में आरोपी जवान से पूछताछ के बाद सामने आय पायेगा कि वो ये हेरोइन कहां से लेकर आया है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button