main slideबडी खबरेंराजनीतिराज्य

7 साल सो रही थी भाजपा ? – Owaisi

नयी दिल्ली – दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में प्रशासन के अतिक्रमण रोधी अभियान पर एआईएमआईएम प्रमुख Asaduddin Owaisi ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर दुकान और मकान अनाधिकृत थे तो 7 साल से भाजपा क्यों सो रही थी। दरअसल, प्रशासन ने जहांगीरपुरी में अवैध दुकानों और मकानों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण रोधी अभियान पर रोक लगा दी।

यूरोपीयन स्टाइल से दिल्ली के सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर वो (दुकान और मकान) अनाधिकृत थे तो 7 साल से भाजपा की सरकार क्यों सो रही थी ? आपने (सरकार) एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है। कौन अपराधी है यह कोर्ट फैसला करेगा।उन्होंने आगे कहा कि आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकान को क्यों नहीं तोड़ा। ये एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर रोक लगाई।

विपक्षी पार्टियों ने की कड़ी आलोचना

एआईएमआईएम प्रमुख के अलावा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत सभी विपक्षी पार्टियों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की कड़ी आलोचना की। आम आदमी पार्टी ने तो भाजपा मुख्यालय और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुलडोजर चलाने की मांग की। जबकि कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बुलडोजर से मकान नहीं, बल्कि देश के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button