धर्म - अध्यात्म
7 जनवरी 2021 का राशिफल

मेष
तनाव का तबियत पर ख़राब असर हो सकता है. ख़र्चे बजट को बिगाड़ सकते हैं और इसलिए कई योजनाएँ बीच में अटक सकती हैं. घरेलू मसले दिमाग़ पर छाए रहेंगे और ठीक तरह से काम करने की क्षमता को भी ख़राब कर देंगे. रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा. भले ही छोटी-मोटी बाधाओं का सामना करना पड़े, लेकिन कुल मिलाकर यह दिन कई उपलब्धियाँ दे सकता है. उन सहकर्मियों का ख़ास ध्यान रखें, जो उम्मीद के मुताबिक़ चीज़ न मिलने पर जल्दी ही बुरा मान जाते हैं. अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने या चोरी होने की संभावना है.
वृषभ
फाइनेंशियली थोड़ा सचेत रहने के आसार कर रहा है. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा बजट गड़बड़ा सकता है. यह समय आपके लिये भावनात्मक रूप से मजबूत रहने का है अन्यथा लोग आपकी भावनाओं के साथ खेल भी सकते हैं. इसी समय सप्तम भाव में शुक्र का नीच होना पर्सनल लाइफ भी संघर्षमय रहने के संकेत कर रहा है. विशेषकर विवाहित जातकों का दांप्तय जीवन कलहपूर्ण रह सकता है. अविवाहित जातकों के बीच भी कुछ समय के लिये दूरियां पैदा हो सकती हैं. यात्रा का विचार बना रहे हैं तो हमारी सलाह है कि लंबी दूरी की यात्रा को इस समय न ही करें तो बेहतर रहेगा. सप्ताह के अंतिम दिनों में चंद्रमा धन भाव में आ जायेंगें. यह लिये धन लाभ के संकेत कर रहा है.
मिथुन
सभी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने में सक्षम रहेंगे. परिवार में उचित व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ कायदे कानून बनाएंगे. आपका उदारवादी दृष्टिकोण बच्चों के लिए मिसाल रहेगा. विद्यार्थियों का ध्यान अपनी पढ़ाई में लगा रहेगा. कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में असमंजस जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. प्राणायाम व मेडिटेशन करना आपकी मानसिक स्थिति को स्थिर बनाएगा. किसी भी प्रकार के लेनदेन या उधार देने की प्रवृत्ति से बचें.कोई भी व्यवसायिक निवेश आज ना करें. क्योंकि इस समय आर्थिक स्थिति थोड़ी तंग रहेगी. लेकिन किसी पार्टी द्वारा उचित आर्डर मिल सकता है.
कर्क
ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें. इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी. कुछ ज़रूरी योजनाएँ क्रियान्वित होंगी और ताज़ा आर्थिक मुनाफ़ा पहुँचाएंगी. महसूस करेंगे कि दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें. एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें. संभव हैं कि आज आपके बॉस का मिज़ाज काफ़ी ख़राब हो, जिसके चलते काम करने में काफ़ी तकलीफ़ हो सकती है. ऐसी जानकारियों को उजागर न करें जो व्यक्तिगत और गोपनीय हो.
सिंह
किसी विशिष्ट कार्य के प्रति पिछले कुछ समय से चल रही मेहनत आज सफल होगी. ऊर्जा और जोश को सकारात्मक दिशा में लगाना आपको शुभ परिणाम देगा. समाज में भी आपके योगदान व काम की बहुत अधिक प्रशंसा होगी.परंतु अति आत्मविश्वास की स्थिति से बचें. कुछ लोग जलन की भावना से आपके खिलाफ गलतफहमियां उत्पन्न करेंगे, इसलिए सतर्क रहें. अपने नजदीकी संबंधियों के साथ संबंध उचित बनाकर रखें.कार्यक्षेत्र में मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम भी हासिल हो जाएंगे. अधीनस्थ कर्मचारी को अपने सहयोगियों का पूरा सहयोग मिलेगा.
कन्या
तरोताज़ा होने के लिए अच्छी तरह से आराम करें. आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी. इससे दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा. मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह दोस्ती को बर्बाद कर सकता है. नौकरों और सहकर्मियों से परेशानी होने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है.
तुला
राजनैतिक और सामाजिक गतिविधियों के प्रति रुझान बढ़ेगा. किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग भी आपके मनोबल को और बढ़ाएगा. कोई काम अचानक ही बन सकता है. जिससे विजय हासिल करने जैसी खुशी महसूस करेंगे.अधिकतर महत्वपूर्ण काम दिन के पहले पक्ष में ही निपटाने की कोशिश करें. क्योंकि दोपहर बाद कोई योजना विफल भी होने की आशंका है. किसी की सलाह का अनुसरण करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य कर लें.इस समय ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में है. बेहतरीन अनुबंध प्राप्त होने वाले हैं.
वृश्चिक
लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। ख़र्च करते वक़्त ख़ुद आगे बढ़ने से बचें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर लौटेंगे। विवाद, मतभेद और दूसरों की आपमें कमियाँ निकालने की आदत को नज़रअन्दाज़ करें। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। दफ़्तर में दुश्मन भी दोस्त बन जाएंगे सिर्फ़ एक छोटे-से अच्छे काम की बदौलत। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी।
धनु
आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. क्योंकि कहीं से रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. घर की सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में भी परिवार के साथ समय व्यतीत होगा. रिश्तों में और अधिक नजदीकियां आएंगी. कुछ नए संपर्क स्थापित होंगे, परंतु अनजान व्यक्तियों के साथ व्यवहार करते समय सावधानी भी रखने की जरूरत है. किसी पर भी जल्दी विश्वास ना करें. संतान की पढ़ाई के प्रति लापरवाही देखकर चिंता रहेगी. काम का दबाव बना रहेगा. गंभीरता व हिम्मत द्वारा उसे पूरा करने में सक्षम रहेंगे.
मकर
आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. दोस्त और रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे और आप उनके साथ काफ़ी ख़ुशी महसूस करेंगे. दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे. दिन थोड़ी दिक़्क़त ला सकता है; लेकिन आप धीरज और शान्त मन से हर मुश्किल पर जीत हासिल कर सकते हैं. सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें.
कुंभ
परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत होगा. घर के कई रुके हुए कार्य को पूरा करने में आपका विशेष सहयोग रहेगा. प्रॉपर्टी के किसी काम को लेकर कोई नजदीकी यात्रा का प्लान बनेगा. जोकि फायदेमंद साबित होगा.परंतु कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले उसके बारे में पूरी रूपरेखा अवश्य बना लें. बेहतर होगा कि अनुभवी व्यक्ति की सलाह भी अवश्य लें. युवा वर्ग का अपने करियर को लेकर कोई गलत निर्णय हो सकता है, इसलिए इस समय अपनी मनःस्थिति पर नियंत्रण रखना जरूरी है.कार्यक्षेत्र में किसी सहयोगी अथवा कर्मचारी से चल रहा पुराना मतभेद दूर होगा.
मीन
ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं. आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें. संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें. परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा. आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ. किसी भी ख़र्चीले काम या योजना में हाथ डालने से पहले ठीक तरह से सोच-विचार कर लें. बातचीत में कुशलता मज़बूत पक्ष साबित होगी.