नारी व बाल जगत

कभी देखी है ऐसी सनकी महिला!

सनकी महिला: आपने कई तरह के सनकी लोग देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सनकी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें अपने कान के छेद बढ़ाने की बहुत ही अजीबोगरीब सनक है. इस महिला के सिर पर सनक सवार है कि उनके कानों का छेद इतना बड़ा हो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाए. इसके लिए वह हमेशा अपने कानों के छेद खींच-खींचकर बढ़ाती रहती हैं.
बियांका फेरो नाम की महिला इस अजीबोगरीब सनक के जरिए दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं. उन्होंने 13 साल की उम्र से ही अपने कान के छेद को खींच-खींचकर बढ़ाना शुरू कर दिया था. आज उनके कान का छेद 3.3 इंच लंबी हो चुका है. बियांका 24 साल की हैं, और अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती हैं. वह पेशे से टैटू आर्टिस्ट भी हैं.

बियांका को बॉडी मॉडिफिकेशन करने का बहुत शौक है. वह जब तक स्कूल में थीं, तब तक लोग उन्हें मोटा कहकर चिढ़ाते थे. इसके बाद उन्होंने खुद को प्यार करना सीखा और दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए अपने कानों के छेद को बड़ा करने लगीं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button