ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

65 साल के बाबा अपनी दाढ़ी के वजन उठाने के लिए हैं प्रसिद्ध!

New Delhi:दाढ़ी वाले बाबा इन्हें चैंपियन बाबा ने नाम से भी जाना जाता है। 65 साल के ये बाबा अपनी दाढ़ी के वजन उठाने के लिए प्रसिद्ध हैं। कई प्रतियोगिताओं में ये बाबा दाढ़ी से वजन उठाकर पहले स्थान पर आ चुके हैं और इनाम भी जीत चुके हैं।इन दाढ़ी वाले बाबा का नाम है महंत जानकीदास। इनकी उम्र 65 साल से अधिक हैं। ये बाबा राजस्थान के भरतपुर जिले में रहते हैं और यहां के हनुमान मंदिर में महंत हैं। जानकीदास बाबा अपनी दाढ़ी से भारी-भरकम चीजें उठा लेते हैं।

‘हिंदू राष्ट्र की थ्योरी से मेल खाता है UCC’- अमर्त्य सेन

हाल ही में उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर मंदिर में रखे दो सिलेंडर अपनी 21 फीट लंबी दाढ़ी से उठा लिए थे। इससे पहले वे कुंभ मेले में नागा और अन्य साधुओं के बीच हुई प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके हैं। यहां दाढ़ी से वजन उठाने में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। वहींए मध्यप्रदेश में हुई दाढ़ी से वजन उठाने की प्रतियोगिता भी बाबा ने ही जीती थी। यहां उन्हें इनाम में मोटर साइकिल मिल थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button