धर्म - अध्यात्म

तुरंत दूर कर दें अपनी टेबल से ये चीजें

नई दिल्‍ली: बात पढ़ाई की हो या कामकाज की, जब तक पूरी एकाग्रता और रचनात्‍मकता से काम न किया जाए, पूरे नतीजे नहीं मिलते हैं. लेकिन कई बार सफलता पाने के लिए की गई कड़ी मेहनत भी काम नहीं आती है. इसके पीछे कुंडली के ग्रहों के साथ-साथ काम करने या स्‍टडी करने की जगह के वास्‍तु दोष भी जिम्‍मेदार होते हैं. जैसे ऑफिस या घर पर काम करने की टेबल, स्‍टडी टेबल पर नकारात्‍मक चीजें रखना आपकी तरक्‍की को रोक सकता है. ये चीजें आपकी कामयाबी की राह में रुकावट डालती हैं.

टेबल पर कभी न रखें ये चीजें
– स्‍टडी टेबल पर कभी भी आइना न रखें. हो सके तो कांच की चीजें भी न रखें. – टेबल पर इलेक्‍ट्रानिक सामान न रखें.- कैंची-सुई जैसी धारदार चीजें रखने से बचें. ये एकाग्रता में रुकावट डालती हैं. ये चीजें रखनी भी पड़ें तो इन्‍हें ड्रॉअर में रखें, ताकि वे हर समय आपको न दिखें. – अखबार की रद्दी या पुरानी डायरियां, फालतू के कागज, लीफलेट आदि तुरंत हटा दें. ये नकारात्‍मकता लाते हैं. – अपनी टेबल पर कांटेदार पौधे रखने की गलती न करें. ये पौधे मानसिक स्थिति पर बुरा असर डालते हैं और रचनात्‍मकता खत्‍म करते हैं.
हर काम में होंगे असफल- एंटीक स्‍टैच्‍यू या ढेर सारी मूर्ति, तस्‍वीरें रखने भी बचें. – टेबल पर काम करते समय चाय-कॉफी के झूठे बर्तन या प्‍लेटें न रखें. इन्‍हें जल्‍द से जल्‍द हटा देना ही बेहतर रहता है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button