व्यापार

611 अरब डॉलर के पार पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

मुंबई. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 9 जुलाई, 2021 को खत्म हुए सप्ताह में 1.883 अरब डॉलर बढ़कर 611.895 अरब डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.

आरबीआई के आंकड़े के मुताबिक, 2 जुलाई को समाप्त इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.013 अरब डॉलर बढ़कर 610.012 अरब डॉलर हो गया था. 25 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 5.066 अरब डॉलर बढ़कर 608.999 अरब डॉलर हो गया था. इससे पहले 18 जून को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.418 अरब डॉलर की कमी के साथ 603.933 अरब डॉलर रह गया था.

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़े के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि की वजह विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां यानी एफसीए में हुई बढ़ोतरी है जो समग्र भंडार का प्रमुख घटक है. इस दौरान एफसीए 1.297 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 568.285 अरब डॉलर हो गया. डॉलर के लिहाज से बताई जाने वाली विदेशी मुद्रा संपत्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखी यूरो, पाउंड और येन जैसी दूसरी विदेशी मुद्राओं के मूल्य में वृद्धि या कमी का प्रभाव भी शामिल होता है.

आंकड़े के मुताबिक इस दौरान सोने का भंडार 5.84 करोड़ डॉलर की वृद्धि के साथ 36.956 अरब डॉलर हो गया. वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास मौजूद एसडीआर यानी विशेष आहरण अधिकार में 1.547 अरब डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक ने बताया कि रिपोर्टिंग वीक के दौरान आईएमएफ के पास मौजूद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 30 लाख डॉलर बढ़कर 5.107 अरब डॉलर हो गया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button