60 वर्षीय महिला ने भीख में मिले हुए पैसे दान कर दिए दान
Odisha Beggar: ओडिशा में भावुक करने वाली एक घटना सामने आई है. एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने भीख मांगकर जमा किए पैसे जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) बनाने के लिए दान कर दिए. तूला बहरा (60) ने इस दौरान कहा कि उन्होंने अपना जीवन जगन्नाथ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया इसलिए वो पैसे दे रही है. मंदिर प्रशासन के मना करने के बाद भी वो नहीं मानी.
यह भी पढ़ें-दुनिया के तमाम दुर्लभ परिंदों, पौधों, वन्यजीवों को कानूनी संरक्षण
तूला बहरा (60) ने फूलबनी जगन्नाथ मंदिर मैनेजमेंट कमेटी को दान दिया है. उन्होंने इस दौरान कहा कि वो अपने जीवन के आखिरी दिन जी रही हैं तो इन पैसों का क्या करेंगी. इस कारण ही पैसे दान किए हैं. उन्होंने आगे कहा कि उसे किसी पैसे की जरूरत नहीं है, उसने खुद को भगवान जगन्नाथ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. वो कंधमाल जिले (Kandhamal District) के फूलबनी में इसी जगन्नाथ मंदिर के बाहर पिछले दो दशकों से भिक्षाटन करती थीं.
तूला बहरा(Tula Behera) ओडिशा के कटक की रहने वाली है. वो फूलबनी में पति प्रफुल्ल बेहरा की मौत के बाद रहने आई थीं. पैसे की तंगी के कारण उन्होंने भीख मांगना शुरू कर दी. वो मिले हुए पैसे को बचाने के लिए पोस्ट ऑफिस अकाउंट में डालती थीं. फिर उन्हें अधिकारियों ने बताया कि उनकी सेविंग एक लाख रुपये से ज्यादा हो गई.
यह भी पढ़ें-गिरिराज सिंह ने अपने बयान में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर किया हमला
जगन्नाथ मंदिर मैनेजमेंट कमेटी (Temple Management Committee) के प्रेसिडेंट Sunasir Mohapatra ने कहा कि तूला बहरा ने जब उनसे कहा कि 1 लाख रुपये देना चाहती तो हमने मना किया लेकिन वो बोली कि उन्हें पैसे देने हैं. इस कारण हमने स्वीकार कर लिया है. तूला ने बताया कि उन्हें बुजुर्ग होने के कारण पैसे की जरूरत नहीं है इसलिए वो पैसे दे रही है. उनके बार-बार कहने पर आखिर में हमें 1 लाख रुपये लेने ही पड़े.