पुलिस वाहन की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालिका की मौत
सोनभद्र । सोनभद्र (girl’s death) के रामगढ़ बाजार में मंगलवार की शाम पुलिस के वाहन की चपेट में आने से एक 6 वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। स्वजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा ले गए। पन्नूगंज थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस के वाहन से दुर्घटना (girl’s death) नहीं हुई है।
बालिका मोटरसाइकिल की चपेट में आ गई थी। मामले की जांच की जा रही है। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया। बालिका की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां दुकान से सामान ले रही थी, तभी आयुषी सड़क पर पहुंच गई।
इस दौरान एक बाइक ने उसे धक्का मार दिया। इससे वह कुछ दूर जा गिरी और उधर से आ रहे पुलिस के वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के जवान बालिका को सीएचसी चतरा लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जहां उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। वहीं मृतका के पिता महेश प्रसाद ने बताया कि उनकी पुत्री आयुषी पुलिस वाहन से दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामगढ़ बाजार में मंगलवार शाम को ताजिया जुलूस निकला था। पुलिस जुलूस में सुरक्षा के मद्देनजर तैनात थी। इस दौरान काली मंदिर के पास की रहने वाली छह वर्षीय आयुषी अपनी मां गीता के साथ बाजार गई थी।