दिल्ली

6 नाबालिगों ने दिल्ली में शख्स की चाकू मारकर हत्या की  (6 नाबालिगों ) 

नई दिल्ली: दिल्ली के भजनपुरा इलाके के सुभाष मोहल्ला में शुक्रवार की रात एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में दहशत फैला दी। 28 साल के शाकिर पुत्र शहजाद की कुछ लोगों ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए 13 से 15 वर्ष की आयु के 6 नाबालिगों  (6 नाबालिगों )  को हिरासत में लिया है। हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने इस जघन्य अपराध को केवल अपराध जगत में अपनी ‘पहचान’ बनाने के लिए अंजाम दिया।

दोना व पेपर का काम करता था शारिक
पुलिस के मुताबिक, 25 अप्रैल की रात करीब 9:31 बजे सूचना मिली कि सुभाष मोहल्ला में एक घायल व्यक्ति सड़क पर पड़ा है। मौके पर पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोग शाकिर को GTB अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शाकिर सुभाष मोहल्ला, घोंडा का निवासी था और दोना व पेपर प्लेट बनाने के व्यवसाय से जुड़ा था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की। क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लैब की टीमों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया। इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाए।

आरोपियों की निशानदेही पर चाकू बरामद
जांच के दौरान पुलिस ने 6 नाबालिगों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ में किशोरों ने बताया कि वे गली में किसी ‘कमजोर लक्ष्य’ की तलाश में घूम रहे थे ताकि अपराध जगत में अपनी धाक जमा सकें। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया। हिरासत में लिए गए आरोपियों के बाद पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 3(5) भी जोड़ी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है ताकि अन्य संभावित पहलुओं का पता लगाया जा सके। इस घटना ने सुभाष मोहल्ला और आसपास के इलाकों में सनसनी फैला दी है।

Lat

 

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button