उत्तर प्रदेशशिक्षा - रोज़गार
6 जूलाई से होगी बची सीटों पर काउंसिलिंग, UPSEEE 2016 के फर्स्ट फेज की काउंसिलिंग ओवर
लखनऊ. यूपी के डा एपीजेे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने रविवार को यूपीएसईई के फर्स्ट फेज की काउंसिलिंग का रिजल्ट जारी कर दिया है। एकेटीयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर डा विनय कुमार पाठक ने बताया कि फर्स्ट फेज में लगभग 27282 सीटें भरीं जा चुकी हैं। यूपीएसईई-2106 के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर कैलाश नारायण ने बताया कि इस काउंसलिंग में बीटेक की 23158, बीफार्म की 1110, बीआर्क की 503, एमबीए की 1975 और एमसीए की 613 सीटें भरी जा चुकी हैं। बची हुई सीटों पर दूसरे चरण की काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होगी|