6 अगस्त से ढांसा-नजफगढ़ और पिंक लाइन खंड पर कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली. राजधानी के नजफगढ़ और पिंक लाइन के त्रिलोकपुरी सेक्शन में मेट्रो ट्रेन में सफर करने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. छह अगस्त से इन दोनों ही सेक्शन पर मेट्रो ट्रेनें शुरू हो जाएंगी. शुक्रवार सुबह केंद्रीय आवासीय और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरीजवाल इन लाइनों का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद शाम तीन बजे इन लाइनों पर मेट्रो ट्रेनें चलने लगेंगी.दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक दिल्ली मेट्रो ग्रे लाइन के नजफगढ़-ढांसा बस स्टेंड एक्सटेंशन और पिंक लाइन पर मयूर विहार पॉकेट वन से त्रिलोकपुरी संजय झील स्टेशन के बीच में त्रिलोकपुरी सेक्शन का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंस से होगा. इसके बाद दोपहर बाद से इन दोनों सेक्शन पर यात्री सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.
बता दें कि लगभग एक किलोमीटर लंबे नजफगढ़-ढांसा बस स्टेंड सेक्शन से नजफगढ़ के अंदरूनी इलाकों में मेट्रो की सेवाएं पहुंचेंगी. जबकि त्रिलोकपुरी सेक्शन करीब 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन से जुड़ेगा. इसके साथ ही यह दिल्ली के कुछ लैंडमार्क जैसे आनंद विहार रेलवे स्टेशन आनंद विहार आईएसबीटी, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन के बाजारों, आईएनए और लाजपत नगर से जुड़ जाएगा.
पिंक लाइन पर 38 मेट्रो स्टेशन हैं. इन दोनों सेक्शन के खुलने के साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल नेटवर्क 390 किलोमीटर लंबा हो जाएगा और कुल 286 मेट्रो स्टेशनों वाला बड़ा नेटवर्क बन जाएगा.