उत्तराखंड

उत्तराखंड में फटा कोरोना बम 571 नये मामले

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
उत्तराखंड में मंगलवार को भी कोरोना के भारी संख्या में नए मामले सामने आए राज्य भर में 571 नए मामलों के साथ ही कुल आंकड़ा 20398 पहुंच गया है इसके साथ ही आज कोरोनावायरस की वजह से 11 लोगों की मौत हुई है जो आंकड़ा बढ़कर 280 पहुंच गया है इसके साथ ही 404 लोग आज डिस्चार्ज हुए और डिस्चार्ज होने वाले लोगों का आंकड़ा 14012 पहुंच गया है वर्तमान में राज्य के विभिन्न कोविड-19 में 6042 लोग कोरोना का उपचार करा रहे हैं रिकवरी रेट 68 फ़ीसदी हुआ है आज आए मामलों में अल्मोड़ा में 29, बागेश्वर में 7, चमोली में तीन, चंपावत में 25, देहरादून में 169, हरिद्वार में 63, नैनीताल में 106, पौड़ी गढ़वाल में 22, रुद्रप्रयाग में 6, टिहरी गढ़वाल में 42, उधम सिंह नगर में 79 और उत्तरकाशी में 20 मामले सामने आए हैं !

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button