main slideउत्तर प्रदेशदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीयलखनऊ

54.18 voting till 5 pm: सातवें चरण का मतदान खत्म?

लखनऊ। 54.18 voting till 5 pm: सातवें चरण का मतदान खत्म?  उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए मतदान सोमवार को समाप्त हो गया है। सातवें चरण में आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों के 54 जिलों में पांच बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदान हो गया था। छह बजे तक पोलिंग बूथ में पहुंचे मतदाताओं को वोट डालने दिया जाएगा। इसके साथ ही अब सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में 61.24 प्रतिशत मतदान हुआ था।

शाम को पांच बजे तक बढ़ा जोश नौ जिलों में 54.18 प्रतिशत मतदानः

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के सातवें तथा अंतिम चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों के 54 विधनासभा क्षेत्र में शाम को पांच बजे तक 54.18 प्रतिशत मतदान हो गया था। पूर्वी उत्तर प्रेदश के मतदाता काफी उत्साहित हैं। पांच बजे तक चंदौली जिले ने अपनी बढ़त बरकरार रखी था, जबकि वाराणसी ने भी 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया था। पांच बजे तक आजमगढ़ में 52.34, भदोही में 54.26, चंदौली में 59.59 प्रतिशत, गाजीपुर में 53.67, जौनपुर में 53.55, मऊ में 55.04, मीरजापुर में 54.93, सोनभद्र में 56.95 और वाराणसी में 52.79 प्रतिशत मतदान हो गया था।

तीन बजे तक चंदौली में सर्वाधिक मतदान, वाराणसी में मतदाता सुस्त

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान का दौर भी अंतिम चरण में है। दोपहर में तीन बजे तक मतदाताओं का उत्साह भी वोट के प्रतिशत के साथ बढ़ रहा था। नौ जिलों की 54 सीटों पर तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हो गया था। चंदौली ने एक बजे तक जो बढ़त बना ली थी, उसको तीन बजे तक भी बरकरार रखा। चंदौली में सर्वाधिक 50.75 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि सबसे कम वोट पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पड़े थे। यहां 43.90 प्रतिशत मतदान हो सका था। तीन बजे तक आजमगढ़ में 46.40, भदोही में 45.25, चंदौली में 50.75, गाजीपुर में 45.56, जौनपुर में 47.18, मऊ में 46.86, मीरजापुर में 44.66, सोनभद्र में 49.82 और वाराणसी में 43.90 प्रतिशत मतदान हो गया था।

मऊ में पुलिस की हिरासत में चार फर्जी मतदाता, चंदौली में ईवीएम पर डाली गई फेवीक्विक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सातवें तथा अंतिम चरण के मतदान में सोमवार को मऊ में फर्जी मतदान का मामला सामने आने पर पुलिस एक्टिव हो गई। मऊ के कोतवाली क्षेत्र के अब्दुल लतीफ नोमानी कालेज में बने मतदान केन्द्र में फर्जी मतदान की तैयारी में लगे चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। इसी बीच चंदौली के मुगलसराय विधानसभा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दुल्हीपुर के मतदान केन्द्र में किसी महिला ने भाग संख्या 137 के ईवीएम मशीन के साइकिल निशान के सामने वाले बटन में फेवीक्विक डालकर अवरोध उत्पन्न कर दिया है।

इसकी जानकारी पर एसडीएम मौके पर पहुंचे और अग्रिम कार्यवाही में जुटे।

यहां पर मतदान की प्रक्रिया करीब 45 मिनट तक प्रभावित रही। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग से इस प्रकरण की शिकायत की। ट्वीट में लिखा गया कि चंदौली के मुगलसराय विधानसभा-380 के बूथ संख्या 137 प्राथमिक विद्यालय करवत, दुल्हीपुर में साइकिल के निशान वाले बटन पर किसी ने फेवीक्विक लगा दिया है मतदान कार्य पूरी तरह बाधित है। सपा ने ट्वीट में चुनाव आयोग के अलावा डीएम चंदौली और चंदौली पुलिस को भी टैग किया।

Taiwan – China : यूक्रेन संकट के बीच चीनी विदेश मंत्री ने दिए खतरनाक संकेत?

वाराणसी में पुलिसकर्मियों से मंत्री नीलकंठ तिवारी की काफी बहस हो गई। वह अपने समर्थकों के साथ बूथ में जा रहे थे। इस दौरान बूथ पर जब पुलिसकर्मी ने रोका तो नीलकंठ उनसे उलझ पड़े। इसके बाद पुलिसकर्मियों के मनाने के बाद नीलकंठ तिवारी वहां से वापस लौटे।
लोकतंत्र में अपने अधिकार के प्रति बेहद सजग चंदौली में मतदाताओं ने अपनी सगजता का अहसास करा दिया। मतदान के दिन अवकाश के बाद भी लोग जहां वोट डालने नहीं जाते है, उनको चंदौली के मतदाताओं ने सबक दिया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button