main slideअपराधदिल्लीराज्य

530 रुपये की गलत पेमेंट पर पैसा वापस करने के नाम पर एक युवक से ठगों ने 39 हजार रुपये ठगे

पेट्रोल पंप पर 530 रुपये की गलत पेमेंट पर पैसा वापस करने के नाम पर एक युवक से ठगों ने 39 हजार रुपये ठग लिए। आरोपित ने पीड़ित के क्रेडिट कार्ड से चार बार में यह रकम निकाली। मामले में उत्तरी जिले के साइबर पुलिस थाना ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 48 वर्षीय ओंकार नाथ झा ओखला स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। वह मूलरूप से बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले हैं।

भाजपा : समर्थकों समेत भाजपा में शामिल हुए व्यापारी नेता

उन्होंने बताया कि मजनू का टीला स्थित पेट्रोल पंप पर उन्होंने अपने बाइक में पेट्रोल भरवाया था। इसके बाद क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया, लेकिन पेमेंट उस समय नहीं हो सकी। बाद में उनके क्रेडिट कार्ड से 530 रुपये कट गए।

पैसे वापस लेने के लिए उन्होंने संबंधित क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर का नंबर इंटरनेट से निकाला और संपर्क किया। आरोप है कि कस्टमर केयर ने पीड़ित से क्रेडिट की जानकारी लेकर चार बार में 39,289 रुपये निकाल लिए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button