उत्तर प्रदेश

52 स्थानों पर गिरे बिजली के तार, 23 खंभे टूटे

फतेहपुर । जर्जर और बेदम संसाधनों पर टिकी शहर, कस्बों व गांवों की बिजली हल्की बारिश में ही दम तोड़ती नजर आई। शहर क्षेत्र में सात स्थानों पर बिजली के पोल टूट गए या फिर जमीन से ही उखड़ गए। शहर, कस्बों व ग्रामीणांचलों में हल्की बारिश में ही बिजली बेपटरी हो गई। घंटों आपूर्ति बाधित रही, लोग पेयजल के लिए जूझते रहे। कुल मिलाकर जनपद के 52 स्थानों पर बिजली के तार गिरे और 23 खंभे टूट गए।

शहर के आवास विकास तिराहे में लगा बिजली का खंभा सुबह छह बजे टूट गया। वहीं बेरुईहार, ज्वालागंज, पनी, पक्का तालाब, मसवानी, जयराम चौराहे के आगे बिजली के खंभे टूटे हैं। उधर, असोथर, गाजीपुर, हुसेनगंज, सहिली, खागा, धाता समेत गांवों में बिजली के खंभे व तार टूट गए। अधीक्षण अभियंता राकेश पांडेय का कहना था कि बिजली के खंभे व तार टूटे थे, जिन्हें दुरुस्त करा दिया गया और टूटे खंभों को बदल दिया गया है। इससे कहीं पर तीन तो कहीं चार घंटे आपूर्ति बाधित रही।

गुल रही तीन उपकेंद्रों की बिजली
हथगाम उपकेंद्र की 33 केवीए लाइन में शाम सात बजे मलूकपुर गांव के पास एक पीपल की डाल छू जाने से फाल्ट हो गया। इससे पहले शाम साढ़े छह बजे फाल्ट की वजह से पलिया व सिठौरा उपकेंद्र की आपूर्ति बंद हो गई। अगले दिन त्योहार होने की वजह से बिजली कर्मी रात में ही फाल्ट खोजने निकल पड़े। रिमझिम बरसात होने के बावजूद हथगाम उपकेंद्र के विद्युत कर्मियों मो. रईश, राहुल मौर्य आदि लोगों ने फाल्ट खोजते हुए ठीक कर लिया।

जेई विवेक मौर्य ने रात नौ बजे शटडाउन लेने के बाद खराबी ठीक करा दी। रात सवा 11 बजे के बाद प्रभावित फीडरों की आपूर्ति चालू हो सकी। पलिया व सिठौरा उपकेंद्र में रात 12 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो सकी। मंगलवार दोपहर बाद पुन: मेन लाइन में फाल्ट होने की वजह से पलिया पावर हाउस के सभी फीडर बंद हो गए। शाम चार बजे तक आपूर्ति ठप रही। जेई विवेक शर्मा ने बताया कि विद्युत कर्मी फाल्ट खोज रहे हैं। जैसे ही पता चलता है, सुधार कर बनाया जाएगा।

दुरुस्तीकरण के लिए मांगे 17 करोड़ के सामान
संसाधनों को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग ने लगभग 17 करोड़ के सामानों की मांग की है। अधिशासी अभियंता प्रथम रामसनेही यादव ने कहा कि बिजली सामान कब आएगा। इसका इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही विभाग से सामान मिल जाएगा। प्रस्तावित कार्यों को शुरू करा दिया जाएगा। स्टे वायर हटाया तो होगी कार्रवाई

खागा एसडीओ बिजली रिकू कुमार सेठ ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि स्टे वायर हटने के बाद बिजली की तारें नीचे आ जाती हैं। स्टे वायर हटने से खंभों की लाइन टेढ़ी हो जाती है। खंभों के एक दिशा में झुकने से हादसों की संभावना बढ़ जाती है। बरसात के दिनों में खंभों को विशेष मजबूती चाहिए। ऐसी दशा में स्टे वायर हटाने के चक्कर में बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि किसी ने स्टे वायर हटाया तो कार्रवाई की जाएगी।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button