खेल

भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए ऐलान आज

 

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आज यानी बुधवार को भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलेगी. माना जा रहा है कि इस दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में की जाएगी क्योंकि सीरीज 19 जनवरी से शुरू होनी है.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को ही 21 सदस्यीय टेस्ट टीम की घोषणा की है. बायो बबल के कारण बोर्ड की ओर से इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है. यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपका हिस्सा है. सीरीज के मैच सेंचुरियन, वांडरर्स और न्यूलैंड्स में खेले जाएंगे. गौर करने वाली बात है कि टीम इंडिया कभी भी दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है. ऐसे में विराट कोहलीके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी.

विराट के नेतृत्व में हाल में भारत ने हाल में न्यूजीलैंड को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दी. विराट हालांकि सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम से जुड़े थे जिसमें भारत ने रन के अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की. भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 372 रनों से न्यूजीलैंड को हराया. इसी के साथ टेस्ट सीरीज भी 1-0 से अपने नाम की.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए जब चयनकर्ता भारतीय टीम का ऐलान करेंगे तो अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के टीम में बने रहने पर भी फैसला होगा. हालांकि उनकी जगह तो सुरक्षित लग रही है लेकिन देखना होगा कि वह टेस्ट टीम के उपकप्तान बने रहेंगे या नहीं. लगातार 12 नाकामियों के बाद रहाणे का उपकप्तान बने रहना थोड़ा मुश्किल जरूर लग रहा है. यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में फिटनेस का हवाला देकर उन्हें बाहर रखा गया था.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button