main slideउत्तर प्रदेश

5000 रु. जुर्माना! सरकारी बसों में बेटिकट पकड़े गए तो देना होगा

लखनऊ. यूपी रोडवेज की बसों में बिना टिकट सफर करने वालों से अब ज्यादा जुर्माना वसूलने की तैयारी हो रही है। साथ ही किराया लेकर टिकट न देने वाले बस कंडक्टरों की नकेल भी कसी जाएगी। आगे पढ़िए, कितना लगेगा जुर्माना…
– बिना टिकट यात्रा करते मिलने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
– कंडक्टर ने पैसे लेकर टिकट नहीं दिया तो उस पर 10 हजार की पेनाल्टी लगेगी।
– निदेशक मंडल की बैठक में प्रस्ताव पास कराया जाएगा।
– कंडक्टर पर जुर्माना लगा तो उसके खिलाफ और कार्रवाई भी होगी।
– पहले कंडक्टरों के ऐसे मामले निपटाकर फिर ड्यूटी दे दी जाती थी।

अभी इतना लगता है जुर्माना

– बेटिकट यात्री पर किराए का 10 गुना या अधिकतम 500 रुपए अभी जुर्माना लगता है।
– कंडक्टर पर प्रति बेटिकट यात्री 500 रुपए जुर्माना लगाया जाता है।

क्या है एमडी का कहना?

यूपी रोडवेज के एमडी के रवींद्र नायक का कहना है कि कंडक्टर बड़े पैमाने पर बेटिकट यात्रियों को सफर कराकर अपनी जेब भरते हैं। इससे रोडवेज को भारी घाटा होता है। इसी पर अंकुश लगाने के लिए जुर्माने की राशि बढ़ाने की तैयारी है। इससे यात्री खुद टिकट बनवाने पर जोर देगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button