प्रमुख ख़बरें

सूडान में हिसा नहीं ले रही रुकने का नाम,500 लोग हो गए शिकार

सूडान:अफ्रीकी देश सूडान में जारी खूनी संघर्ष तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर गया है. सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच 15 अप्रैल को जंग शुरू होने के बाद से 500 लोग इस लड़ाई का शिकार हो गए हैं. इसके बाद अभी तक ये लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार गोलीबारी और बमबारी की आवाजें सुनाई दे रही है. मिसाइल दागी जा रही है.

बागेश्वर महाराज करते हैं हिन्दू राष्ट्र के लिए काम

इमारतें धराशाई हो रही हैं. इस बीच आरएसएफ के लीडर जनरल मोबम्मद हमदान डागलो ने कहा है कि लड़ाई जब तक जारी रहेगी तब तक कोई बातचीत नहीं होगी. उन्होंने इस बात के भी आरोप लगाए हैं कि उनके लड़ाकों पर लगातार बमबारी की जा रही है. इस बीच खबर ये भी है कि कई युद्धविरामों के लिए सहमत हुए हैं, लेकिन इसके बावजद जंग थमती नजर नहीं आ रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button