भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत,दो बच्चे भी शामिल

Bihar:पूर्णिया में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल थे। घटना पूर्णिया के मरंगा थाना इलाके की है। शनिवार रात खगड़िया में शादी थी। अररिया से बाराती अर्टिगा कार में बैठकर खगड़िया जा रहे थे। इसी दौरान पूर्णिया में हाईवे पर खडे़ ट्रक से उनकी गाड़ी टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके बाद पांचों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसारए मरने वालों में गुलजबी (8), सोफिया (12) अब्दुल जलील (50) मो. सम्मद (60) और इश्तियाक (37) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर ट्रक खड़ा कर रखने के कारण ही हादसा हुआ। बाराती गाड़ी के ड्राइवर जब तक संभल पाता, अचानक ट्रक्कर हो गई।