चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 5, 208 नए मामले, 20, 626 जोखिम क्षेत्रों में 53, 732 मरीज
लखनऊ। प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के 5, 208 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने सोमवार को बताया कि वहीं प्रदेश के 20, 626 जोखिम क्षेत्र (कंटेनमेंट जोन) के 1, 223 थानान्तर्गत, 16, 07, 103 मकानों के 91, 61, 155 लोगों को चिह्नित किया गया है। इन जोखिम क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 53, 732 है। उन्होंने बताया कि जिन अस्पतालों में पाॅजिटिव मरीज भर्ती है, उनकी देखभाल प्राथमिकता से करते हुए बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किये गये लोगों की संख्या 33, 054 है। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने धारा-188 के तहत 2, 24, 465 एफआईआर दर्ज करते हुये 4, 24, 995 लोगों को नामजद किया गया है। प्रदेश में अब तक 1, 52, 77, 426 वाहनों की सघन चेकिंग में 71, 792 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 79, 00, 67, 67, 014 रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया। आवश्यक सेवाओं के लिए कुल 4, 36, 680 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 1240 लोगों के खिलाफ 917 एफआईआर दर्ज करते हुए 445 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हाॅटस्पाॅट वाले बस्तियों की अनुमानित जनसंख्या 86, 74, 605 के सापेक्ष 17, 841 डोर स्टेप डिलिवरी मिल्क बूथ-मैन के द्वारा दूध वितरित किया गया है। डोर स्टेप डिलिवरी ‘फल, सब्जी आदि’ कुल 21, 901 वाहन लगाये गये हैं। डोर स्टेप डिलिवरी वाले प्रोविजन स्टोर की संख्या 19, 383 है। प्रोविजन स्टोर के माध्यम से डिलिवरी करने वालों की संख्या 18, 659 है। हाॅट स्पाॅट क्षेत्रों में कुल 03 प्रचलित सामुदायिक किचन हैं। इन बस्तियों में 16, 83, 677 राशन कार्डों पर खाद्यान्न वितरण किया गया है।